प्रमोद कुमार/कैमूर। जिले में 241 गृह रक्षकों के पद के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसमें कुल 19838 आवेदकों ने आवेदन किया है, जिसके लिए जिला मुख्यालय भभुआ के जगजीवन स्टेडियम के मैदान में 15 मई से 4 जून तक फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी, जिसमें 1600 मीटर की दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेक और मेडिकल शामिल है, जिसकी तैयारी के लिए मंगलवार को गृह रक्षक के रोहतास के कमांडेंट सह प्रभारी कैमूर जिला कमांडेंट रवि कुमार रुद्रा कैमूर पहुंचे और जगजीवन स्टेडियम मैदान में चल रही तैयारी का जायजा लिए।

मैदान का निरीक्षण किया

इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ शिव शंकर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ विजय कुमार और डीसीएलआर भभुआ अनुपम कुमार जगजीवन स्टेडियम पहुँचे और सभी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से कराने एवं अभ्यर्थियों की सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई और मैदान का निरीक्षण किया गया।

4 स्लॉट में होगी इंट्री, 5 राउंड लगाना होगा चक्कर

गृह रक्षकों के कमांडेंट रवि कुमार रुद्र के द्वारा बताया गया कि कैमूर जिले में सरकार के द्वारा 241 गृह रक्षकों के पद स्वीकृत किए गए हैं, जिसके लिए 19838 आवेदक ने आवेदन किया है, जिसमें 16386 पुरुष, 3451 महिला और एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी के द्वारा आवेदन किया गया है, फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया 15 मई से 4 जून तक होगी, जिसमें 2 से 4 जून तक केवल महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट किया जाएगा।

अभ्यर्थियों की एंट्री की जाएगी

उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन चार स्टॉल के तहत अभ्यर्थियों की एंट्री की जाएगी, पहले स्लॉट 4:00 बजे सुबह, दूसरा 4:30 बजे, तीसरा 5:00 बजे और चौथा 5:30 बजे सुबह की स्लॉट में अभ्यर्थियों की एंट्री की जाएगी, इसके बाद किसी भी अभ्यर्थियों की एंट्री नहीं की जाएगी, उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही किसी भी अभ्यर्थियों को बाहर निकालने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें 320 मीटर का रनिंग ट्रैक बनाया गया है, पुरुष अभ्यर्थी को 6 मिनट में पांच राउंड चक्कर लगानी होगी।

होम गार्ड में चयन हो जायेगा

पुरुष अभियार्थी एम बी रेयान खान ने बताया कि तैयारी अच्छी है हमे उम्मदी है होम गार्ड में चयन हो जायेगा चयन के बाद ओलंपिक में जाना है ।वही महिला अभियार्थी अनिता कुमारी बताती है घर छोड़ कर भभुआ में रह कर तीन माह से ट्रेनर से प्रैक्टिस कर रही है फिजिकल में एक्सीलेंट है इस बार होम गार्ड में चयन हो जायेगा।

तीन माह से होम गार्ड के ट्रेनिंग दे रहे

वहीं यूपी के चंदौली जिले रहने वाले वीरू दीन तीन माह से होम गार्ड के ट्रेनिंग दे रहे है अभियार्थीओ का परफॉर्मेंस अच्छा है काफी संख्या में चयन होगा।बिहार पुलिस में मेरे द्वारा ट्रेनिंग के 58 अभियार्थी का चयन हुआ है।

सभी प्रक्रिया बायोमेट्रिक,

कमांडेंट रवि कुमार रुद्र के द्वारा बताया गया कि फिजिकल की सभी प्रक्रिया बायोमेट्रिक और सीसीटीवी के द्वारा नजर रखी जाएगी, आरएफआईडी युक्त प्रक्रिया है, जिसमें दौड़ समेत हाई जंप, लॉन्ग जंप सभी तरह की प्रक्रिया बायोमेट्रिक और सीसीटीवी की नजर में कराई जाएगी, जिसमें बीच-बीच में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक ली जाएगी, प्रवेश करने पर अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक ली जाएगी इसके बाद दौड़ के पश्चात बायोमेट्रिक ली जाएगी तथा अंत में बाहर आने पर बायोमेट्रिक की प्रक्रिया ली जाएगी ताकि पूरी प्रक्रिया प्रदर्शित के साथ चले, जिसमें किसी तरह की कोई शिकायत और अनियमितता की कोई गुंजाइश न हो।

अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा

उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों से निवेदन है कि किसी भी दलालों के चक्कर में ना पड़े, पारदर्शी प्रक्रिया में मेरिट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पूरे दिन चलेगी, परीक्षा के लिए एक बार प्रवेश होने के बाद पूरी प्रक्रिया के बाद ही बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी, इसलिए अभ्यर्थी ओआरएस पानी समेत अन्य चीज लेकर पहुंचे, उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए अवसान के लिए भी व्यवस्था की गई है इसके लिए पंडाल बनाया गया है तथा चलंत शौचालय की भी व्यवस्था की गई है।

क्या क्या कैसे होगी प्रक्रिया?

कमांडेंट रवि कुमार रूद्र ने बताया कि सबसे पहले अभ्यर्थियों की एंट्री होगी, एंट्री के समय अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक पहचान ली जाएगी, इसके बाद उन्हें रनिंग ट्रैक पर ले जाया जाएगा रनिंग ट्रेक पर रनिंग शुरू होने से पहले बायोमेट्रिक चिप आरएफआईडी चिप लगी जैकेट पहनाया जाएगा, दौड़ शुरू होने और अभ्यर्थियों जहां जहां रुकेंगे वहां उनका बायोमेट्रिक चिप के द्वारा रिजल्ट शीट पर अंकित हो जाएगा, जो डिसक्वालीफाई होंगे उन्हें बाहर कर दिया जाएगा और जो योग्य क्वालीफाई होंगे उन्हें आगे के चरण के लिए भेजा जाएगा।

प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रहे

आगे के चरणों के लिए पीएसटी होगा, जिसमें सीना और लंबाई की माप की जाएगी, इसके बाद हाई जंप बायोमेट्रिक अटेंडेंस के बाद लॉन्ग जंप और मेडिकल की प्रक्रिया की जाएगी और अंत में पुनः बायोमेट्रिक से अभ्यर्थियों की पहचान स्थापित की जाएगी ताकि प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रहे।