30 People Died After Consuming Poisonous Liquor: बिहार (Bihar) में जहरीली शराब ने एक बार फिर कोहराम मचाया है। इससे खुशियों के त्योहार दिवाली (Diwali) से चंद दिन पहले बिहार में मातम पसर गया है। जहरीली शराब पीने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के आंखों की रोशनी गायब हो गई है। जानकारी के मुताबिक सिवान में 26 और सारण में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सिवान में 29 और सारण में 10 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। सारण से एक और सिवान से 4 लोगों को गंभीर हालत में पटना स्थित पीएमसीएच रेफर किया गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जहरीली शराब कांड की जांच का आदेश दिया है।पटना से भी इस मामले की जांच के लिए टीम भेजी गई है।
‘बच्चों के सामने संबंध बनाना या कपड़े बदलना भी यौन उत्पीड़न…’, केरल हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
सिवान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के माघर गांव में पॉलीथिन वाली जहरीली शराब पीने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। उल्टी, पेट दर्द और आंखों से नहीं दिखने की शिकायत के बाद कई लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से 26 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है। इनकी आंखों की रोशनी चली गई है।
छपरा-सारण में 5 की मौत
उधर, सारण जिले के मसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव में भी जहरीली शराब ने 5 लोगों की जान ले ली। परिजनों के मुताबिक मंगलवार की रात सभी ने शराब का सेवन किया था। शराब पीने के कुछ ही घंटे बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
सिवान जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
सिवान जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में लिखा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मृतकों के संबंध में विभिन्न तरह की जानकारी प्राप्त हो रही है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06154-24 2008 जारी कर अपील की जा रही है कि यदि किन्हीं के पास भी इस घटना के बारे में अथवा घटना में मृत लोगों के संबंध में कोई ठोस सूचना हो तो अविलंब इस नंबर पर दें।सदर अस्पताल सीवान एवं बसंतपुर स्वास्थ्य केंद्र को सिविल सर्जन सीवान ने 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। प्रभावित पंचायतों में अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था रखी गई है।
थानाध्यक्ष व दो चौकीदार निलंबित, नौ गिरफ्तार
सीवान जिला प्रशासन ने आखिरकार नौ लोगों की मौत की सूचना सार्वजनिक की। जबकि मामले में पुलिस अधीक्षक सीवान ने ड्यूटी पर तैनात थानाध्यक्ष भगवानपुर हाट के साथ दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीवान ने एसआईटी गठित कर सारण जिला के साथ मिलकर संयुक्त छापामारी शुरू कर दी है। घटना से संबंधित नौ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें