पटना. राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज गुरुवार को इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की अहम बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में 2024 के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की रणनीति को अंतिम रूप देने पर मंथन होगा.

दिल्ली रवाना होने पहले तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत टैरिफ ट्रंप ने लगा दिया है. 28 बार ट्रंप ने कहा कि सीजफायर उन्होंने कराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबतक चुप्पी नहीं तोड़ी. प्रधानमंत्री ने अबतक नहीं कहा कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.

किस बात का विश्व गुरु

प्रधानमंत्री जी इतने कमजोर हो गए हैं कि अमेरिका जैसा नचा रहा है ये वैसा नाच रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग सब कूद-कूदकर आएंगे बिहार और बोलेंगे कि देखो विश्व गुरु हो गए. किस बात का विश्व गुरु?

चुनाव आयोग के नोटिस को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हमको आयोग से कोई नोटिस नहीं आया है. हमको जिला निबंधन से नोटिस आया है. उसका हम अच्छे से जवाब देंगे.

दो एपिक नंबर जारी किया तो गलती किसकी?

उन्होंने कहा कि अगर दो एपिक नंबर जारी किया तो गलती किसकी है. मतलब गलती खुद करें, एक्सप्लानेशन हमसे मांगे. आज तक हुआ है क्या ऐसा? हम तो हमेशा से एक ही जगह से वोट देते रहे हैं. उन्होंने कहा कि नोटिस का जवाब जो दिया जाएगा उसका जवाब उनके पास होगा नहीं.

राहुल गांधी के आवास पर तेजस्वी यादव और वरिष्ठ नेता बनाएंगे आगे का प्लान, जानें पूरा मामला