पटना। बिहार पुलिस में बड़े फेरबदल के तहत पुलिस मुख्यालय के ADG कुंदन कृष्णन को अब डीजी (DG) के पद पर पदोन्नत किया गया है। कुंदन कृष्णन 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अफसरों में से एक माना जाता है। चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री ने उन्हें मुख्यालय ADG की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके साथ ही उन्हें STF (Spcial Task Force) की कमान भी सौंपी गई थी।
अब तक कई एनकाउंटर हुए
कुंदन कृष्णन की रणनीति के तहत बिहार में अपराधियों के खिलाफ अब तक कई एनकाउंटर हुए हैं, जिनके चलते राज्य में अपराधियों में डर का माहौल है। उनका नाम बिहार में अपराधियों के लिए डर का पर्याय बन गया है।
इनका नाम शामिल
इसके अलावा पटना के पूर्व SSP अवकाश कुमार समेत 2012 बैच के 22 आईपीएस अधिकारियों को DIG (Deputy Inspector General) में पदोन्नत किया गया है। इनमें अवकाश कुमार, आनंद कुमार, कुमार आशीष, रविरंजन कुमार, दीपक रंजन, इनामुल हक मंगून, आमिर जावेद, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजीव रंजन 1, राकेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार पांडेय, नीरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार सरोज, राजीव रंजन 2, रमन कुमार चौधरी, मनोज कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिन्हा, सत्यनारायण कुमार, रमा शंकर राय, सुशील कुमार और दिलनवाज अहमद शामिल हैं।
पद पर पदोन्नति दी गई
साथ ही, 2008 बैच के पांच आईपीएस अधिकारियों को DIG से IG (Inspector General) के पद पर पदोन्नति दी गई है। इसमें उपेंद्र कुमार शर्मा, सत्यवीर सिंह, विकास बर्मन, किम और निताशा गुड़िया के नाम शामिल हैं। इस फेरबदल से बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली और अपराध नियंत्रण में और मजबूती आएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


