Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. सुबह-शाम के साथ ही दिन में भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर बिहार में देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सर्द पछुआ हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड बढ़ रही है. प्रदेश की राजधानी पटना में बीते 4 दिनों से धूप नहीं निकली है. जिससे दिन में भी सर्दी का एहसास हुआ. कई जगहों पर कोल्ड डे की भी स्थिति देखने को मिल रही है. ठंड के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
शुष्क रहने वाला है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार में मौसम शुष्क रहने वाला है. सुबह के समय प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने के आसार हैं. शुक्रवार को बिहार में मध्यम से तेज स्पीड की पछुआ हवा चल सकती है. प्रदेश में अगले 2 दिन न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव आने की संभावना नहीं है. इसके बाद 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. आईएमडी के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 18 जनवरी से और दूसरा 22 जनवरी 2025 से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. जिसका असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है.
कई जिलों में नहीं निकली धूप
बिहार में पटना समेत कई जिलों में 16 जनवरी को धूप नहीं निकली. जिससे इन जगहों के दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली. जिन जिलों में दोपहर में धूप के दर्शन हुए, वहां पर दिन के तापमान में हल्का इजाफा हुआ. बिहार में गुरुवार को सबसे अधिक तापमान सिवान में रहा. यहां का अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनमत तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस बांका में रहा.
ये भी पढ़ें- स्व. आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण दिलवाने की पहल शुरू, सीएम नीतीश कुमार ने खुद की अनुशंसा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें