Lalu Prasad Yadav On Bihar Elections-2025: बिहार चुनाव में पहले चरण के मतदान के बीच लालू प्रसाद यादव ने एनडीए (NDA) पर निशाना साधा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने वोटिंग के बाद वोट देने की तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।

बता दें कि पटना में वेटनरी कॉलेज बूथ पर लालू परिवार ने वोट डाला। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनकी पत्नी राजश्री, बहन मीसा भारती ने मतदान किया। हालांकि इस दौरान तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) परिवार के साथ नजर नहीं आए।

बड़े बेटे को साथ नहीं पाकर राबड़ी देवी की ममता जाग उठी। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को जीत का आशीर्वाद दिया। मीडिया से बातचीत में राबड़ी देवी ने कहा कि मेरे दोनों बेटे जनता की सेवा कर रहे हैं, जनता का प्यार उन्हें जरूर मिलेगा। इस बात से उनके मां बनने का प्यार दिखा और साथ ही यह भी पता चला कि परिवार में राजनीतिक मतभेदों से ज़्यादा एकता है।

पहले फेज में 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

बता दें कि पहले फेज में 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 3.75 करोड़ वोटर्स करेंगे। वोटिंग के लिए 45,341 बूथ बनाए गए हैं। पहले फेज में 10 हॉट सीटें हैं। जिसमें तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह समेत कई बड़े चेहरों की साख दांव पर है। 2 डिप्टी सीएम समेत 18 मंत्रियों की साख दांव पर है। सुरक्षा के लिहाज से पोलिंग बूथों पर 4 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m