कुंदन कुमार/पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बिहार में बढ़ते अपराध और शराबबंदी के क्रियान्वयन को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में गृह मंत्रालय का प्रभार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास है, इसके बावजूद अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा। एजाज अहमद ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है और सरकार प्रशासन पर किसी भी प्रकार का प्रभाव दिखाने में नाकाम है।

विजय सिन्हा के आरोपों पर सवाल

RJD प्रवक्ता ने कहा कि सरकार का हिस्सा होने के बावजूद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा बार-बार प्रशासनिक कमियों और खामियों की ओर इशारा करते रहे हैं, जिससे साफ पता चलता है कि व्यवस्था जमीनी स्तर पर सुधार नहीं दिखा रही। उन्होंने कहा कि जब सरकार के शीर्ष पदों पर बैठे लोग ही प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं, तो आम जनता किससे उम्मीद करे।

मांझी के बयान ने बढ़ाई सरकार की मुश्किलें

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा शराबबंदी और अफसरों की भूमिका पर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए RJD ने कहा कि मांझी पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि शराबबंदी में भारी अनियमितताएं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है, यहां तक कि घर-घर डिलीवरी तक की जा रही है, पर सरकार चुप है। RJD के अनुसार, यह पूरी स्थिति बताती है कि सरकार का इकबाल कमजोर हो चुका है और प्रशासन अपराध तथा शराबबंदी दोनों मोर्चों पर नियंत्रण खो रहा है।