कुंदन कुमार/पटना। बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विपक्ष ने राज्य की कानून-व्यवस्था को पूरी तरह फेल बताते हुए सरकार पर जोरदार हमला बोला है। राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि पहले भी बिहार में एनडीए सरकार के दौरान अपराधियों का तांडव दिखता था और आज भी हालात बिल्कुल वैसे ही हैं।

गृह मंत्रालय लेने के बाद भी नहीं रुका अपराध – RJD

राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने गृह मंत्रालय अपने पास रखकर दावा किया था कि अपराध पर लगाम लगेगी। लेकिन जमीन पर स्थिति इसके बिल्कुल उलट है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में हुए ताजा मर्डर के साथ-साथ अन्य जिलों में हो रही हत्या और लूट की घटनाएं साफ दिखाती हैं कि अपराधियों का मनोबल और बढ़ गया है।

नई सरकार का इकबाल खत्म, अपराधी बेखौफ

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि अपराधी अब सत्तापक्ष के नेताओं पर हमला करने की जुर्रत भी कर रहे हैं जिससे यह साबित होता है कि सरकार का इकबाल कमजोर पड़ चुका है। उन्होंने दावा किया कि अपराधियों के बीच सरकार का डर खत्म हो गया है और इसी वजह से आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।

बिहार इनके बस की सरकार नहीं – विपक्ष

राजद ने कहा कि नई सरकार अपराध नियंत्रण करने में असफल साबित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है और आम जनता लगातार भय के साये में जी रही है। विपक्ष का कहना है कि इनसे बिहार संभल नहीं रहा है और जनता इसका खामियाजा भुगत रही है।