पटना। बिहार में प्रमुख नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया है। राज्य सरकार ने कुछ नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई है, जबकि कुछ की सुरक्षा घटाई या पूरी तरह हटा ली गई है। इस फैसले के बाद सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

तेजस्वी यादव की सुरक्षा घटी

राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा को घटा दिया गया है। पहले उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, जिसे अब घटाकर Y+ कर दिया गया है। चुनाव से पहले उनकी सुरक्षा Y+ से बढ़ाकर Z की गई थी, लेकिन अब दोबारा Y+ श्रेणी में कर दी गई है।

राजेश राम की सुरक्षा पूरी तरह हटी

वहीं, पूर्व विधायक राजेश राम को दी गई सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। अब उन्हें किसी भी श्रेणी की सरकारी सुरक्षा नहीं मिलेगी।

नितिन नवीन, ललन सिंह और सरावगी को Z सुरक्षा

सरकार ने बीजेपी नेता नितिन नवीन को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। इसके साथ ही जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को भी Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी Z श्रेणी में रखा गया है।

गिरिराज सिंह की सुरक्षा बढ़ी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सुरक्षा को Y से बढ़ाकर Y+ श्रेणी में कर दिया गया है।

जानिए कितनी तरह की होती है सुरक्षा

भारत में कुल छह तरह की सुरक्षा श्रेणियां होती हैं। SPG सबसे ऊंची सुरक्षा है, जो केवल प्रधानमंत्री को मिलती है। इसके बाद Z+, Z, Y+, Y और X श्रेणी आती है।

X सुरक्षा: 2 सुरक्षाकर्मी

Y सुरक्षा: 11 सुरक्षाकर्मी

Y+ सुरक्षा: 11 सुरक्षाकर्मी, जिनमें 1-2 कमांडो

Z सुरक्षा: 22 सुरक्षाकर्मी, 4-5 NSG कमांडो

Z+ सुरक्षा: 36 सुरक्षाकर्मी, 10 से अधिक NSG कमांडो

SPG सुरक्षा: प्रधानमंत्री के लिए विशेष सुरक्षा