कुंदन कुमार, पटना. बिहार विधान परिषद का मानसून सत्र चल रहा है. आज सत्र के दौरान वित्त रहित शिक्षक के अनुदान के मामले को सीपीआई के विधान पार्षद संजय सिंह ने सदन में उठाया. संजय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया कि वित्त रहित शिक्षक को सरकार समय से अनुदान नहीं देती है.
संजय सिंह ने कहा कि समय पर अनुदान न देने के कारण उनकी आर्थिक स्थित खराब हो रही है, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर जवाब नहीं दे रही है.
बिहार विधान परिषद के बाहर RJD और माले का प्रदर्शन, राबड़ी देवी बोलीं- SIR पर फौरन रोक लगनी चाहिए
उन्होंने ये भी कहा कि सरकार को अन्य कार्य करने के लिए करोड़ों रुपया है, लेकिन वित्त रहित कॉलेज के शिक्षकों को अनुदान नहीं दे रही है जो कि गलत है. सरकार को इस मुद्दे पर कार्य स्थगन आज हमने दिया था.
सीपीआई नेता ने कहा कि सदन की कारवाई को बंद कर दिया गया, लेकिन चर्चा नहीं हुई है. ये बहुत विडंबना है. आखिर ये शिक्षक छात्रों को पढ़ा रहे है उन्हें अनुदान क्यों नहीं मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें: Amit Shah Janaki Temple : शाह की सीतामढ़ी यात्रा, जानकी मंदिर से मिथिला में भाजपा का मिशन 2025
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें