कुंदन कुमार, पटना. Bihar Vidhan Parishad: पिछले 25 नंवबर से आहूत बिहार विधान मंडल के 208वें शीतकालीन सत्र के तहत विधान परिषद शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस सत्र में विधान परिषद में पांच विधेयक पारित हुआ।

सभापति अवधेश नारायण सिंह ने दी जानकारी

विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया, कि इस सत्र के लिए ध्यान आकर्षण की कुल 64 सूचनाएं प्राप्त हुई। इनमें 30 ध्यानाकर्षण सूचनाएं सदन के कार्यक्रम पर लाए जाने के लिए स्वीकृत हुई। 14 सूचनाएं उत्तरित हुई, शेष दो सूचनाओं लुप्त हुई। नौ सूचनाएं प्रश्न एवं ध्यान आकर्षण समिति के विचारार्थ सुपुर्द किया गया। शून्य काल की कुल 45 सूचनाएं प्राप्त हुई। जिनमें 35 सूचनाओं के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया एवं आठ सूचना अस्वीकृत की गई।

निवेदन की 53 सूचनाएं हुईं स्वीकृत

इसी प्रकार निवेदन की कुल 57 सूचनाओं प्राप्त हुई। इनमें 53 सूचनाएं स्वीकृत हुई। चार सूचनाओं अस्वीकृत हुई। सभी स्वीकृत 53 निवेदनों को सदन की सहमति से निवेदन समिति को सुपुर्द किया गया। इस सत्र में नेशनल ई-विधान यानि नेवा के माध्यम से सदस्यों के द्वारा 331 तारांकित प्रश्न एवं 88 अल्प सूचित प्रश्न दिए गए तथा इसके माध्यम से कुल 300 तारांकित एवं अल्प सूचित प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए।

ये भी पढ़ें- पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे CM नीतीश कुमार, पुण्य तिथि पर पिता कविराज रामलखन सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि

पारित हुए ये विधेयक

वर्तमान सत्र में बिहार माल और सेवा कर द्वितीय संशोधन विधेयक 2024, बेतिया राज की संपत्तियों को निहित करने वाला विधेयक 2024, बिहार सरकारी परिसर आवंटन, किराया, वसूली एवं बेदखली संशोधन विधेयक 2024, बिहार खेल विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2024 और बिहार विनियोग संख्या चार विधायक 2024 पारित किए गए।

ये भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर को लेकर विधानसभा में विपक्ष का भारी हंगामा, राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर लगाया ये बड़ा आरोप