पटना/कुंदन कुमार की रिपोर्ट… यातायात नियम को तोड़ने वाले बिहार के 13451 लोगों का (bihar license cancelled) ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होगा। परिवहन विभाग ने इसकी सूची बना ली है गाड़ी चलाने के समय जो लोग बार-बार गलती करते हैं उन्हीं का लाइसेंस निलंबित करने का आदेश परिवहन विभाग (bihar license cancelled) ने जारी किया है।

इतने लाइसेंस निलंबित होंगे


राज्य के 28 जिलों में 13451 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे सबसे ज्यादा भागलपुर जिले में 8051 वाहन चालकों का लाइसेंस सस्पेंड करने का निर्णय यातायात मुख्यालय ने किया है उसके बाद मुजफ्फरपुर जिले पर जिले में 4966 चालकों का लाइसेंस एल सस्पेंड होगा।

लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे

अन्य जिलों में भी कुछ चालकों का लाइसेंस कैंसल किया जाएगा जैसे की रोहतास में 186 बेतिया में 53 पूर्णिया में 28 और गया में 25 सिवान में 7 चालकों का लाइसेंस सस्पेंड होगा जिन चालकों का लाइसेंस सस्पेंड हो रहा है वह सभी ऐसे लोग हैं जिन्होंने जनवरी 2024 से अक्टूबर 2024 के बीच कई बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है जिला परिवहन पदाधिकारी को इन चालकों की सूची भेजी गई है और अब जिला परिवहन पदाधिकारी जांच करने के बाद लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

यातायात नियम का खुल्लम खुल्ला उलंघन…

आपको बता दे की बिहार के सभी जिलों के यातायात नियम को तोड़ने वाले लोगों को ऑनलाइन चालान किया जा रहा है कई जिलों में ऐसे भी चालक है जो यातायात नियम का खुल्लम खुल्ला उलंघन भी करते है और चालान भी नही जमा करते है ऐसे चालकों पर ही विभाग ने कारवाई करने को सोचा है और इस क्रम में बिहार के 13451 चालकों का ड्राइबिंग लाइसेंस रद्द करने का मन बनाया है।