Bihar Lok Sabha Election 2024 Results Live Update: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में हुई लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद आज मतगणना हो रही है. शुरुआती रुझानों में पोस्टल बैलेट की गिनती में बढ़त के बाद EVM मशीनों से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अब तक बिहार की 40 में से 38 सीटों का रुझान आ चुका है. जिसमें 29 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी तो वहीं महागठबंधन प्रत्याशी नौ सीटों पर आगे चल रहे है.

बिहार की हॉट सीट की बात करें तो बेगूसराय में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह, पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती, पूर्णिया सीट से निर्दलीय पप्पू यादव, सारण सीट से राजीव प्रताप रुडी आगे चल रहे हैं. हाजीपुर लोकसभा सीट से दो हजार वोट से चिराग पासवान आगे चल रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 15761 मतों से आगे

गया में एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 15761 मतों से आगे चल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को 38093 वोट मिले हैं. वहीं राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत को 28095 वोट मिले हैं. पश्चिम चंपारण सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल 11500 वोट से आगे चल रहे हैं.

काराकाट से पवन सिंह आगे

बिहार की काराकाट संसदीय सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. यहां से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह आगे चल रहे है. जबकि, एनडीए के घटक राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन उम्मीदवार स्वजातीय राजाराम सिंह पीछे चल रहे है.

भाजपा-NDA गठबंधन को उठाना पड़ सकता है नुकसान

बता दें कि 1 जून शनिवार को सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद विभिन्न एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल्स के आकड़े जारी किये है. ये आंकड़े बता रहे हैं कि भाजपा-NDA को इस बार बिहार में नुकसान उठाना पड़ सकता है. उन्हें यहां 40 में से 28 से 32 सीटें ही मिल सकती हैं. बाकी सीटों पर INDIA अलायंस, जदयू, आरजेडी, वीआईपी और वाम दल सेंध लगा सकते हैं. जबकि, बिहार में 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 17, जनता दल यूनाइटेड ने 16, लोक जनशक्ति पार्टी ने 6 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी. लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल का खाता नहीं खुला था.

बिहार की 40 लोकसभा सीटों का वोटिंग प्रतीशत

बिहार में इस बार भी तमाम प्रयासों के बावजूद लोकसभा चुनाव में मतदान का औसत नहीं बढ़ा. सात चरणों में कराये गये लोकसभा चुनाव में सिर्फ नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान का औसत 60 फीसदी से ज्यादा रहा. चार सीटों पर तो 50 फीसदी से भी कम मत पड़े. इस बार राज्य में सबसे कम मतदान नवादा संसदीय क्षेत्र में सिर्फ 43.17 फीसदी तो सबसे ज्यादा कटिहार में 63.76 फीसदी रहा. सातवें और अंतिम चरण को छोड़ शेष छह चरणों का औसत मतदान 2019 के चुनाव के मुकाबले घटा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H