Bihar Lok Sabha Results: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। बिहार में भी मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी है. यहां की 40 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती के लिए 40 केन्द्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर तीन परत में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. तीनों परत में अलग-अलग स्तर के सुरक्षा बल तैनात हैं. मतगणना केंद्रों के आस-पास 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 रहेगी। वहीं पब्लिक व्हीकल की एंट्री भी बैन रहेगी.

बिहार में इन दिग्गजों की साख दांव पर

बिहार की उजियारपुर सीट से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, आरा से आरके सिंह और बेगूसराय से गिरिराज सिंह बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. सारण सीट से बीजेपी उम्मीदवार सीटिंग सांसद राजीव प्रताप रूडी के सामने आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की चुनौती है तो वहीं पाटलिपुत्र सीट पर इस बार भी मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती के बीच है. पूर्णिया सीट से आरजेडी ने बीमा भारती को टिकट दिया है तो वहीं निर्दल उम्मीदवार पप्पू यादव मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं.

इन सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

बिहार में काराकाट हॉट सीट बन चुकी है. यहां पवन सिंह ने महागठबंधन और एनडीए की मुश्किल बढ़ा दी है. वहीं, सीवान में शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब, पूर्णिया में पूर्व सांसद पप्पू यादव, बक्सर से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, जहानाबाद में बसपा कैंडिडेट अरुण कुमार ने NDA और महागठबंधन की सीधी जंग को त्रिकोणीय बना दिया है.

इस बार 497 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में 2024 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या में कमी आई है. खास बात यह है कि पुरुष एवं महिला दोनों श्रेणी के प्रत्याशियों की संख्या घटी है. 2019 में 40 संसदीय क्षेत्र में कुल 626 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. वहीं, 2024 के चुनाव में कुल प्रत्याशियों की संख्या घटकर 497 रह गई. इनमें 458 पुरुष और 39 महिलाएं शामिल हैं.

बिहार में आयोग को इस बार कुल 1329 शपथपत्र प्राप्त हुए थे. इनमें से 847 को आयोग ने स्वीकार किया. कुल 460 शपथपत्र अमान्य कर दिए गए और 22 वापस ले लिए गए. अंतत: कुल 497 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए बचे थे. अब कल इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

भाजपा-NDA गठबंधन को उठाना पड़ सकता है नुकसान

बता दें कि 1 जून शनिवार को सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद विभिन्न एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल्स के आकड़े जारी किये है. ये आंकड़े बता रहे हैं कि भाजपा-NDA को इस बार बिहार में नुकसान उठाना पड़ सकता है. उन्हें यहां 40 में से 28 से 32 सीटें ही मिल सकती हैं. बाकी सीटों पर INDIA अलायंस, जदयू, आरजेडी, वीआईपी और वाम दल सेंध लगा सकते हैं. जबकि, बिहार में 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 17, जनता दल यूनाइटेड ने 16, लोक जनशक्ति पार्टी ने 6 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी. लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल का खाता नहीं खुला था.

बिहार की 40 लोकसभा सीटों का वोटिंग प्रतीशत

बिहार में इस बार भी तमाम प्रयासों के बावजूद लोकसभा चुनाव में मतदान का औसत नहीं बढ़ा. सात चरणों में कराये गये लोकसभा चुनाव में सिर्फ नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान का औसत 60 फीसदी से ज्यादा रहा. चार सीटों पर तो 50 फीसदी से भी कम मत पड़े. इस बार राज्य में सबसे कम मतदान नवादा संसदीय क्षेत्र में सिर्फ 43.17 फीसदी तो सबसे ज्यादा कटिहार में 63.76 फीसदी रहा. सातवें और अंतिम चरण को छोड़ शेष छह चरणों का औसत मतदान 2019 के चुनाव के मुकाबले घटा है.

फेज 1:

स्थान2024201920142009
गया52%58.1%53.93%42.40%
नवादा50%55.50%41.50%51.7%
औरंगाबाद50%55.50%41.50%51.7%
जमुई50%57.8%50.01%38.01%

फेज 2:

स्थान2024201920142009
किशनगंज64%66.38%64.52%52.8%
कटिहार64.60%67.64%67.60%57%
पूर्णिया59.94%65.37%64.31%54%
बांका54%58.60%58.04%48.7%
भागलपुर51%57.20%57.80%43.9%

फेज 3:

स्थान2024201920142009
खगडिया58.20%58.9%60:1%46.5%
झंझारपुर55.50%58.3%57.0%42.8%
सुपौल62.40%66.7%63.6%54.5%
मधेपुरा61.00%63.3%60.0%50.2%
अररिया62.80%81.0%61.5%55.7%

फेज 4:

स्थान2024201920142009
दरभंगा56.63%58.35%55.45%41.75%
उजियारपुर56%60.15%60.22%45.89%
समस्तीपुर58.10%60.74%57.38%44.54%
बेगूसराय58.40%62.63%60.61%48.75%
मुंगेर54.90%53.17%41.65%55%

फेज 5:

स्थान2024201920142009
सीतामढ़ी57.55%59.32%57.18%42.54%
मधुबनी52.50%53.81%52.85%39.83%
मुजफ्फरपुर58.10%61.17%61.16%46.41%
सारण54.50%56.6%56.10%45.81%
हाजीपुर56.84%55.26%54.85%41.83%

फेज 6:

स्थान2024201920142009
वाल्मीकि नगर58.25%61.98%61.80%46.99%
पश्चिम चंपारण59.75%62.02%60.49%42.22%
पूर्वी चंपारण57.30%60.3%57.16%40.61%
शिवहर56.30%59.6%56.73%45.15%
वैशाली58.50%61.91%59.12%48.86%

फेज 7:

स्थान2024201920142009
पटना साहिब45%45.80%45.36%33.64%
पाटलिपुत्र56.91%56.03%56.38%41.17%
नालंदा46.50%48.79%47.23%33.05%
आरा48.50%51.81%48.96%35.78%
बक्सर53.70%53.95%54.19%46.51%
सासाराम51%54.57%52.72%42.70%
काराकाट53.44%49.09%50.01%41.61%
जहानाबाद51.20%51.76%57.04%46.93%

बिहार की सभी 40 सीटों पर इंडिया और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी

फेजस्थानI.N.D.I.A प्रत्याशियों के नामNDA प्रत्याशियों के नाम
फेज-1औरंगाबाद(सामान्य)अभय कुशवाह (RJD)सुशील कुमार सिंह (BJP)
गया(अनूसुचित जाति)कुमार सर्वजीत (RJD)जीतन राम मांझी (HAM)
नवादा(सामान्य)श्रवण कुशवाहा (RJD)विवेक ठाकुर (BJP)
जमुई(अनूसुचित जाति)अर्चना रविदास (RJD)अरुण भारती (LJPR)
फेज-2किशनगंजमोहम्मद जावेद (Cong)मास्टर मुजाहिद (JDU)
कटिहारतारिक अनवर (Cong)दुलालचंद गोस्वामी (JDU)
पूर्णियाबीमा भारती (RJD)संतोष कुशवाहा (JDU)
भागलपुरअजीत शर्मा (Cong)अजय मंडल (JDU)
बांकाजयप्रकाश यादव (RJD)गिरधारी यादव (JDU)
फेज-3झंझारपुरसुमन कुमार महासेठ (VIP)राम प्रीत मंडल (JDU)
सुपौलचन्द्रहास चौपाल (RJD)दिलेश्वर कामत (JDU)
अररियाशाहनवाज आलम (RJD)प्रदीप कुमार सिंह (BJP)
मधेपुराकुमार चन्द्र दीप (RJD)दिनेश चंद्र यादव (JDU)
खगड़ियासंजय कुमार (CPM)राजेश वर्मा (LJPR)
फेज-4दरभंगाललित यादव (RJD)गोपाल जी ठाकुर (BJP)
उजियारपुरआलोक कुमार मेहता (RJD)नित्यानंद राय (BJP)
समस्तीपुरसन्नी हजारी (Cong)शांभवी चौधरी (LJPR)
बेगूसरायअवधेश राय (CPI)गिरिराज सिंह (BJP)
मुंगेरअनीता देवी महतो (RJD)राजीव रंजन सिंह(ललन सिंह)(JDU)
फेजस्थानI.N.D.I.A प्रत्याशियों के नामNDA प्रत्याशियों के नाम
फेज-5सीतामढ़ीअर्जुन राय (RJD)देवेश चंद्र ठाकुर (JDU)
मधुबनीमो अली अशरफ फातमी (RJD)अशोक कुमार यादव (BJP)
मुजफ्फरपुरअजय निषाद(Cong)राजभूषण निषाद (BJP)
सारणरोहिणी आचार्य (RJD)राजीव प्रताप रूडी (BJP)
हाजीपुरशिवचंद्र राम (RJD)चिराग पासवान (LJPR)
फेज-6वाल्मिकी नगरदीपक यादव (RJD)सुनील कुमार (JDU)
पश्चिम चंपारणमदन मोहन तिवारी (Cong)डॉ. संजय जयसवाल (BJP)
पूर्वी चंपारणराजेश कुशवाहा (VIP)राधा मोहन सिंह (BJP)
शिवहररितू जायसवाल (RJD)लवली आनंद (JDU)
वैशालीविजय कुमार शुक्ला उर्फ मुत्रा शुक्ला (RJD)वीणा देवी (LJPR)
गोपालगंजप्रेमनाथ चंचल (VIP)आलोक सुमन (JDU)
सिवानअवध बिहारी चौधरी (RJD)विजय लक्ष्मी कुशवाहा (JDU)
महाराजगंजआकाश प्रसाद सिंह (Cong)
फेज-7नालंदासंदीप सौरभ (CPIML)कौशलेन्द्र (JDU)
पटना साहिबअंसुल अविजित(Cong)रविशंकर प्रसाद (BJP)
पाटलिपुत्रमीसा भारती (RJD)रामकृपाल यादव (BJP)
आरासुदामा प्रसाद (CPIML)आरके सिंह (BJP)
बक्सरसुधाकर सिंह (RJD)मिथिलेश तिवारी (BJP)
सासाराममनोज कुमार (Cong)शिवेश राम (BJP)
काराकाटराजाराम सिंह (CPIML)उपेंद्र कुशवाहा (RLM)
जहानाबादसुरेंद्र प्रसाद (RJD)चंदेश्वर चंद्रवंशी (JDU)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H