Bihar Lok Sabha Elections-2024 5th Phase: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग (Voting on five seats of Bihar) हो रही है। इस चरण में सारण, हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। दोपहरा 1 बजे तक 34.62% मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर में 37.80% वोटिंग हुई है। सबसे कम हाजीपुर में 33.10 फीसदी वोट डाले गए हैं।

PM मोदी पर प्रशांत किशोर की ये भविष्यवाणी नहीं हुई सच तो चेहरे पर पुतवाएंगे ‘गोबर’

वहीं सीतामढ़ी जिले के सहियारा के चिरैया गांव स्थित बूथ संख्या 155 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है। डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। उधर,मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के जीवाजोर गांव में बूथ 69 पर कोई व्यक्ति वोट नहीं देने पहुंचा है। लोग वोट का बहिष्कार कर रहे हैं।

Covaxin के साइड इफेक्ट्स को लेकर बड़ी चौंकाने वाली खबर, ICMR ने शोध को पूरी तरह से भ्रामक और…

बिहार में दोपहर 1 बजे तक 34.62%  मतदान

  • सीतामढ़ी- 35.01%
  • मधुबनी- 33.57%
  • मुजफ्फरपुर- 37.80%
  • सारण- 33.67%
  • हाजीपुर- 33.10%

सारण से एनडीए प्रत्याशी और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी की शिकायत की है। उन्होंने 3 बूथों पर गड़बड़ी को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इधर मधुबनी में पुलिस ने एक युवक को फर्जी वोट डालने के आरोप में हिरासत में लिया है।मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के बूथ-13 और 69 पर वोटिंग अबतक शुरू नहीं हुई है। लोग वोट बहिष्कार कर रहे हैं। बूथ-13 पर लोग पुल नहीं तो वोट नहीं की बात कर रहे हैं। वहीं सीतामढ़ी में भी वोट बहिष्कार की खबर है। हाजीपुर सीट के लिए वैशाली में भी वोटिंग हो रही। यहां वोट डालने पहुंची एक महिला को मतदान कर्मियों ने इसलिए रोक दिया, क्योंकि पेपर्स में उसकी मौत हो चुकी है। वो बोलती रही कि मैं जिंदा हूं तो सरकारी कागज में मरा हुआ कैसे बता दिया, लेकिन उसे बिना वोट डाले ही लौटना पड़ा।

CM केजरीवाल पर हमले की साजिश रच रहा PMO, आप का आरोप- किसी भी हद तक जा सकते हैं PM मोदी

95 लाख 11 हजार 186 वोटर्स डाल रहे वोट

पांचवें चरण में 95 लाख 11 हजार 186 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें से 49 लाख 99 हजार 627 पुरुष, 45 लाख 11 हजार 259 महिला और 300 थर्ड जेंडर के वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए यहां 9 हजार 433 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्रों में 1214 और ग्रामीण इलाकों में 8219 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। पांचवें चरण में सबसे ज्यादा कुल 80 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 75 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं।

चाची के इश्क में दीवाना था भतीजा, काम से बाहर गया तो चाची दूसरे नाबालिग के साथ मनाने लगी रंगरलियां, लौटा तो फिर चला खूनी खेल का खौफनाक मंजर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H