Bihar Lok Sabha Election Exit Poll : देश की राजनीति के लिहाज से बिहार सबसे अहम राज्यों में से एक है. यहां से लोकसभा के लिए 40 सदस्यों का चुनाव होता है. बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. न्यूज 24 टूडेज चाणक्य के अनुमान के तहत बिहार में 36 सीटों पर एनडीए की जीत हो रही है. वहींं, इंडिया अलायंस की चार सीटों पर जीत हो रही है. India Today के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में NDA को 29 से 33 सीटें मिलती दिख रही है. RJD को 6 से 7 और कांग्रेस को 1 से 2 सीट मिल सकती है. वहीं अन्य को 0 से 2 सीट मिलने का अनुमान है.
आज तक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 17 की जगह 13 से 15 सीटें मिलेंगी. जदयू को 16 की जगह नौ से 11 सीटों पर जदयू की जीत संभावित है. लोजपा-रा को चार सीटें मिलने की उम्मीद है. महागठबंधन को 7 से 10 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा. इसमें से अकेले राजद 6-7, कांग्रेस 1-2 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा.
NDA के दल कितनी-कितनी सीटों पर लड़े
बिहार में कुल 7 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था. वहीं अंतिम चरण का मतदान आज शाम 6 बजे संपन्न हो गया. एनडीए ने बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे. बीजेपी ने खुद सबसे ज्यादा 17 सीटों पर चुनाव लड़ा. वहीं नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा. चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) ने पांच तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा और मांझी के दल ने एक-एक सीट पर चुनाव लड़ा.
महागठबंधन के किस दल ने कितनी सीट पर उतारे प्रत्याशी
बिहार में महागठबंधन में लालू यादव की पार्टी राजद ने सबसे ज्यादा 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा. वहीं कांग्रेस ने 9, लेफ्ट पार्टियों में सीपीआई माले ने तीन, सीपीएम और सीपीआई ने एक-एक और वीआईपी ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक