Bihar Lok Sabha Results: बिहार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मतगणना कल, 40 काउंटिंग सेंटर में सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी वोटों की गिनती, 497 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
Bihar Lok Sabha Results: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. बुधवार 4 मई को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। बिहार में भी मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी है. यहां की 40 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती के लिए 40 केन्द्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर तीन परत में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. तीनों परत में अलग-अलग स्तर के सुरक्षा बल तैनात हैं. मतगणना केंद्रों के आस-पास 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 रहेगी। वहीं पब्लिक व्हीकल की एंट्री भी बैन रहेगी.
बता दें कि 1 जून शनिवार को सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद विभिन्न एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल्स के आकड़े जारी किये है. ये आंकड़े बता रहे हैं कि भाजपा-NDA को इस बार बिहार में नुकसान उठाना पड़ सकता है. उन्हें यहां 40 में से 28 से 32 सीटें ही मिल सकती हैं. बाकी सीटों पर INDIA अलायंस, जदयू, आरजेडी, वीआईपी और वाम दल सेंध लगा सकते हैं. जबकि, बिहार में 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 17, जनता दल यूनाइटेड ने 16, लोक जनशक्ति पार्टी ने 6 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी. लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल का खाता नहीं खुला था.
बिहार में इन दिग्गजों की साख दांव पर
बिहार की उजियारपुर सीट से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, आरा से आरके सिंह और बेगूसराय से गिरिराज सिंह बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. सारण सीट से बीजेपी उम्मीदवार सीटिंग सांसद राजीव प्रताप रूडी के सामने आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की चुनौती है तो वहीं पाटलिपुत्र सीट पर इस बार भी मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती के बीच है. पूर्णिया सीट से आरजेडी ने बीमा भारती को टिकट दिया है तो वहीं निर्दल उम्मीदवार पप्पू यादव मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं.
इन सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
बिहार में काराकाट हॉट सीट बन चुकी है। यहां पवन सिंह ने महागठबंधन और एनडीए की मुश्किल बढ़ा दी है. वहीं, सीवान में शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब, पूर्णिया में पूर्व सांसद पप्पू यादव, बक्सर से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, जहानाबाद में बसपा कैंडिडेट अरुण कुमार ने NDA और महागठबंधन की सीधी जंग को त्रिकोणीय बना दिया है.
चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या घटी
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में 2024 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या में कमी आई है. खास बात यह है कि पुरुष एवं महिला दोनों श्रेणी के प्रत्याशियों की संख्या घटी है. 2019 में 40 संसदीय क्षेत्र में कुल 626 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. वहीं, 2024 के चुनाव में कुल प्रत्याशियों की संख्या घटकर 497 रह गई। इनमें 458 पुरुष और 39 महिलाएं शामिल हैं.
बिहार में आयोग को इस बार कुल 1329 शपथपत्र प्राप्त हुए थे. इनमें से 847 को आयोग ने स्वीकार किया. कुल 460 शपथपत्र अमान्य कर दिए गए और 22 वापस ले लिए गए. अंतत: कुल 497 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए बचे थे. अब कल इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
बिहार की सभी 40 सीटों पर इंडिया और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी