पटना। गृह मंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी द्वारा माफियाओं के खिलाफ दिए गए सख्त बयान के बाद अब बिहार में बड़ी कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने साफ कहा था कि जमीन, शराब और बालू तीनों तरह के माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उस वक्त उन्होंने बताया था कि करीब 400 लोगों की एक सूची पहले से तैयार है जबकि 1200 नए नामों की पहचान कर ली गई है। इन सभी के खिलाफ कोर्ट के आदेश से कार्रवाई कर संपत्तियां ध्वस्त की जाएंगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा।

जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी

अब इस घोषणा का असर जमीन पर दिखने लगा है। बिहार में भू-माफिया और बालू माफियाओं की चल-अचल संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) और जिला पुलिस की जांच के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव के मुताबिक जमीन और बालू माफियाओं से जुड़े कुल 20 लोगों की लगभग 54 करोड़ 88 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की जाएगी।

ये नाम है शामिल

इस सूची में 9 यादव समुदाय से जुड़े नाम शामिल हैं। दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव का नाम भी लिस्ट में दर्ज है। इसके अलावा 8 भू-माफियाओं की संपत्तियों पर भी कार्रवाई होगी जिनमें पटना जिले के 5 माफिया शामिल हैं। दानापुर के पारस राय और उसके बेटे राजबल्लभ कुमार का नाम भी सूची में है।

धमकी देने का आरोप

EOU के प्रस्ताव पर ईडी अब PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत कार्रवाई करेगी। रीतलाल यादव और उनके भाई पिंकू यादव फिलहाल जेल में बंद हैं। दोनों पर एक बिल्डर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

ईसीआईआर दर्ज की जाएगी

ईडी को प्रस्ताव मिलने के बाद सबसे पहले ईसीआईआर दर्ज की जाएगी। इसके बाद एजेंसी अपने स्तर से जांच करेगी और सबूत पुख्ता होने पर संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।

12 बालू माफिया की संपत्ति होगी सीज

  1. रामप्रवेश सिंह – शेरपुर, मनेर, पटना
  2. विष्णु दयाल सिंह – शेरपुर, मनेर, पटना
  3. विभीषण यादव – मजलिसपुर, बांका
  4. नीलेश यादव – रामपुर, रजौन, बांका
  5. संजय यादव – रामपुर, रजौन, बांका
  6. छोटू यादव – नया डीह, रजौन, बांका
  7. बादल यादव – मजलिसपुर, बांका
  8. आजाद यादव – मजलिसपुर, बांका
  9. सोनू खान – कोईलवर, भोजपुर
  10. विदेशी राय – कोईलवर
  11. सुनील कुमार यादव – सेसरा, बहेरा, भोजपुर
  12. अमित उर्फ गुड्डू यादव – बारुण, औरंगाबाद