पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…
बिहार की नीतीश सरकार ने चुनावी वर्ष में महिलाओं पर अब और विशेष ध्यान केंद्रित करने जा रही है। बिहार के एक एक गांव-गांव में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी एलइडी वैन के जरिए दी जायेगी।

महिलाओं को जोड़ने की कोशिश

विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा कदम आपको बता दे कि जदयू विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को एकजुट करने में लग गई है सीएम नीतीश कुमार लगातार जीविका दीदी को लेकर काम कर रहे हैं, वहीं विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार महिलाओं को जोड़ने की कोशिश करेगी, महिलाओं को लेकर सशक्तिकरण जरूरी है।

यह चुनावी मौसम है …

वहीं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम जल्द ही शुरू हो जाएगी इसका समय भी निर्धारित कर दिया जाएगा। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए करीब 2 करोड़ महिलाओं को जोड़ा जाएगा जिसमें महिलाओं को लाभ मिलेगा यह चुनावी मौसम है लेकिन नीतिश सरकार इस पर पहले से ही कदम पर काम कर रहे हैं।

सशक्तिकरण का एक योजना बनाया जाएगा

मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार हमेशा महिलाओं को लेकर काम करते आए हैं महिलाओं को सशक्तिकरण की जरूरत है ।ब्लॉक जिला स्तर से महिलाओं को जोड़ा जाएगा और महिलाओं के लिए सशक्तिकरण का एक योजना बनाया जाएगा, जिसमें नाम रखा जाएगा महिला संवाद। आपको बता दे की सीएम नीतीश कुमार लगातार महिलाओं के लिए काम कर रहे हैं अब देखना होगा विधानसभा चुनाव से पहले जदयू किस तरह महिलाओं को अपनी ओर रोक पाती है।