पटना। खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राज्य में अवैध खनन और अवैध बालू ढुलाई करने वाले माफियाओं को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि सरकार किसी भी कीमत पर ऐसे नेटवर्क को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जो लोग अब भी अवैध गतिविधियों में शामिल हैं वे स्वयं को सुधार लें अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि राज्य में खनन से जुड़े हर अवैध काम की मॉनिटरिंग की जा रही है और बड़े पैमाने पर कार्रवाई को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

थानेदारों पर भी गिरेगी गाज

मंत्री ने साफ कहा कि जिस थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर गुजरता हुआ पाया जाएगा और स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है उस थानेदार को सीधे निलंबन का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि अवैध बालू परिवहन पर तुरंत रोक लगाई जाए नहीं तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय है।

राहुल गांधी व तेजस्वी पर हमला

राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर सवाल उठाते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार चुनाव परिणाम के बाद भी उन्हें वास्तविकता समझ में नहीं आ रही। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों युवराज राजनीति में सोने का चम्मच लेकर आए हैं लेकिन जनता के बीच उनकी पकड़ कमजोर है।

अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार के सुशासन मॉडल में अब कोई भी अपराधी, शराब माफिया, बालू माफिया या जमीन माफिया बच नहीं पाएगा। राज्य में हो रहे एनकाउंटर इसी नीति का हिस्सा हैं और अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।