कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने विपक्ष पर हमला बोला है. प्रेम कुमार ने आज गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, एनडीए को लेकर विपक्ष की सोच मुंगेरीलाल का सपना है. तिरहुत स्नातक उपचुनाव में हार को लेकर सपना ना देखे विपक्ष. अपनी जीत पर विपक्ष को खुश होने को जरूरत नहीं है.
‘विपक्ष को खुश होने की जरूरत नहीं’
प्रेम कुमार ने कहा कि, 2025 में 220 सीट पर बिहार में एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा की, बिहार को लालटेन युग से निकालने का काम एनडीए की सरकार ने किया है. यह बिहार की जनता ने देखा है. तिरहुत उपचुनाव से पहले लोकसभा चुनाव और बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव के परिणाम भी विपक्ष को देखना चाहिए. एक जगह हार से 2025 का पूरा परिणाम विपक्ष अपने पक्ष में ना सोच ले, यह उसका मुंगेरीलाल का सपना होगा.
निर्दलीय प्रत्याशी को मिली थी जीत
बता दें कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शिक्षक नेता वंशीधर बृजवासी ने सभी विरोधियों को पछाड़ते हुए जीत हासिल की थी. उन्होंने जनसुराज उम्मीदवार डॉ. विनायक गौतम को मात दी, जो दूसरे नंबर पर रहें. वहीं, राजद के गोपी किशन तीसरे और जदयू के अभिषेक झा चौथे स्थान पर रहे. पहले ऐसा माना जा रहा था कि महागठबंधन, जदयू और जनसुराज के प्रत्याशियों की कांटे की टक्कर होगी.
ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री’, राजद विधायक राकेश रौशन का बड़ा बयान, CM नीतीश को लेकर कही ये बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें