कुंदन कुमार/पटना। NEET की छात्रा की मौत के मामले में रविवार को SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) एक्शन में नजर आई। जांच के तहत SIT की टीम प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंची, जहां अस्पताल के डॉक्टरों से गहन पूछताछ की जा रही है। मौके पर ASP सदर अभिनव, SDPO सचिवालय-1, डॉक्टर अन्नू सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे। छात्रा की मेडिकल हिस्ट्री की बारीकी से जांच की जा रही है और इलाज में शामिल रहे हर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ से एक-एक बिंदु पर सवाल पूछे जा रहे हैं। इससे पहले SIT की टीम सहज सर्जरी नर्सिंग होम भी पहुंची थी। यहां अस्पताल के डॉक्टरों और काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की गई। यह अस्पताल डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह का है, जो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि सबसे पहले छात्रा का इलाज इसी अस्पताल में किया गया था, जिसके बाद उसे प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल रेफर किया गया।
कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी
इधर, इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और मुख्यमंत्री की चुप्पी आपराधिक है। वहीं रोहिणी ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि NEET की छात्रा दरिंदगी की शिकार हुई, उसे इंसाफ कब मिलेगा। उधर, VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पूरे मामले की CBI जांच कराने की मांग की है।
वहीं उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की समीक्षात्मक बैठक पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है। आगामी बजट सत्र को लेकर मंत्री ने दावा किया कि यह बजट बिहार के विकास के लिए ऐतिहासिक होगा। पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत पर मंत्री ने दुख जताया, लेकिन कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव मौत पर भी राजनीति कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि जो भी अपराधी होंगे, उन्हें पाताल से भी खोजकर कानून के कटघरे में लाया जाएगा।
पप्पू यादव के गंभीर आरोप
इधर, NEET छात्रा की मौत को लेकर सियासत गरमा गई है। पप्पू यादव ने प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल का दौरा कर अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने अस्पताल पर गलत तरीके से संचालन और लाइसेंस रिन्यू कराने का आरोप लगाया। साथ ही हॉस्टल मालिक मनीष रंजन पर सेक्स रैकेट चलाने का सनसनीखेज आरोप लगाया और सीबीआई जांच की मांग की।
SIT जांच में जुटी
मामले में गठित SIT लगातार कार्रवाई कर रही है। टीम ने प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल और सहज सर्जरी नर्सिंग होम पहुंचकर डॉक्टरों और स्टाफ से पूछताछ की। छात्रा के कमरे को सील कर फॉरेंसिक व डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है। IMA ने अस्पताल की सुरक्षा और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


