कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

आज के कार्यक्रम

एनडीए का बिहार बंद

बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर एनडीए ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है। एनडीए नेताओं ने ऐलान किया है कि सुबह 10 बजे से वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में कार्यकर्ता दुकानों और बाजारों को बंद कराने के लिए सक्रिय रहेंगे। इस दौरान जगह-जगह विरोध मार्च, नारेबाजी और पोस्टर-बैनर के जरिए विरोध दर्ज कराया जाएगा। एनडीए का कहना है कि यह आंदोलन केवल राजनीतिक नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और मातृत्व के सम्मान के लिए है।

जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री सीधे जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान का आश्वासन देंगे। जदयू की ओर से बताया गया है कि यह कार्यक्रम जनता और सरकार के बीच संवाद को मजबूत करने के लिए आयोजित किया गया है। पार्टी का मानना है कि लोगों की समस्याओं का समाधान सीधे संवाद से ही संभव है।

राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यालय में आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता इसमें हिस्सा लेंगे और मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान बिहार बंद, विपक्ष की रणनीति और भविष्य की राजनीतिक दिशा को लेकर बड़ा बयान सामने आ सकता है। राजद प्रवक्ताओं का कहना है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनता से जुड़े अहम मुद्दों को भी उठाया जाएगा। पार्टी का दावा है कि विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है और इसी पर विस्तृत बात की जाएगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें