कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

बीजेपी मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर में आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस प्रेस वार्ता में पार्टी के वरिष्ठ नेता द्वारा चुनाव में हुई बंपर वोटिंग बिहार के मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापन कर सकते हैं। इसके साथ ही चुनाव के बाद तमाम एग्जिट पोल्स में मिल रहे सकारात्मक परिणाम पर भी अपनी प्रतिक्रिया साझा करेंगे। सभी प्रमुख मीडिया चैनल इस कार्यक्रम को कवर करेंगे।

कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, (समय-दोपहर 1 बजे)

पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय में भी पार्टी नेताओं द्वारा आज एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा हैं। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 1 बजे होगी। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नेता बिहार चुनाव में हुई वोटिंग और एग्जिट पोल्स के आकड़ों पर अपनी राय सामने रख सकते हैं। कांग्रेस नेताओं, मीडिया प्रतिनिधियों और राजनीतिक विश्लेषकों की नजर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई है।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: एग्जिट पोल में फिर NDA की सरकार! BJP से ज्यादा सीटें JDU को मिलने के संकेत