कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
PM मोदी के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी कार्यालय में समीक्षा बैठक, (समय-सुबह 11 बजे)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक आज सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय में होगी। बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन के पदाधिकारी, मंत्री और जिम्मेदार नेता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पीएम मोदी के कार्यक्रमों की रूपरेखा, सुरक्षा इंतजाम, जनता की भागीदारी और संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि 15 सितंबर को पीएम मोदी पूर्णिया आ रहे हैं। इस दौरान वह बिहार और पूर्णिया को कई बड़ी सौगात दे सकते हैं।
जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री रहेंगे मौजूद, (समय-दोपहर 12 बजे)
जदयू कार्यालय में आज जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में आम जनता अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के सामने रख सकेगी। कार्यक्रम का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है। इस जनसुनवाई में राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आश्वासन देंगे। पार्टी का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि स्थानीय स्तर पर उठने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।
सुभासपा का सम्मेलन आज, पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रहेंगे मौजूद, (समय-दोपहर 12 बजे)
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अपनी राजनीतिक गतिविधियों को तेज़ कर रही है। इसी कड़ी में आज पार्टी का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे से होगा। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन के ज़रिए ओमप्रकाश राजभर न सिर्फ़ पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेंगे बल्कि चुनावी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। साथ ही, राजभर गठबंधन की राजनीति और सीट बंटवारे को लेकर भी बड़ा बयान दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- रोहतास में देह व्यापार का भंडाफोड़, चार थानों की पुलिस ने मारा एक साथ छापा, महिला और पुरुष गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें