कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
आज के कार्यक्रम
आज सासाराम में बांसुरी स्वराज
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे बिहार में युवा शंखनाद कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान की अगुवाई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज करेंगी आज सासाराम पहुंचने वाली हैं। कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास मैदान में करने की तैयारी है। इस कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक युवाओं के जुटने की उम्मीद है।
बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना पहुंचने वाले हैं। उनका यह दौरा न सिर्फ संगठनात्मक मजबूती के लिहाज से अहम है, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तय करने में भी निर्णायक माना जा रहा है। नड्डा के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे। जेपी नड्डा बिहार सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे । वहां से वे सीधे एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद वे रविंद्र भवन जाएंगे जहां बीजेपी द्वारा आयोजित मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान का हिस्सा बनेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए चुनावी संदेश को घर-घर तक पहुंचाना है। इसके बाद में पटना में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे।
BPSC की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा (PT) आज राज्यभर में आयोजित हो रही है। इस बड़ी परीक्षा में कुल 4,70,528 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जो 1298 पदों के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। राज्य के 37 जिलों में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि गया जिले में पितृपक्ष मेला की वजह से इस बार कोई भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जदयू कार्यालय में जनसुनवाई, मंत्री होंगे मौजूद
पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में सरकार के मंत्री खुद उपस्थित रहेंगे और जनता की समस्याओं को सुनकर उस पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देंगे। जनसुनवाई का उद्देश्य जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है ताकि जमीनी समस्याओं का समाधान बेहतर ढंग से हो सके स्तर की समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
कांग्रेस कार्यालय में आज बैठक, प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद
आज दोपहर 1 बजे पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जिला अध्यक्षों और प्रमुख कार्यकर्ताओं की भागीदारी रहेगी। आगामी राजनीतिक गतिविधियों, संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक प्रदेश स्तर पर पार्टी के भीतर संवाद और समन्वय को मज़बूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को समय पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
आम आदमी पार्टी कार्यालय में बैठक, दोपहर 2 बजे शुरू
पटना स्थित आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश कार्यालय में आज दोपहर 2 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। इसमें संगठन के प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों सदस्यता अभियान और ज़मीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें