कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री आवास पर NDA की बैठक
पटना में मुख्यमंत्री आवास पर आज एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें सरकार गठन से लेकर अगली रणनीति तय की जाएगी। बैठक में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। NDA के सभी प्रमुख नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नई सरकार की दिशा और मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा करेंगे। गठबंधन की बड़ी जीत के बाद यह पहली औपचारिक बैठक है, जिसे बेहद अहम माना जा रहा है।
तेज प्रताप की समीक्षा बैठक
बड़े चुनावी झटके के बाद तेज प्रताप की पार्टी अब हार की समीक्षा में जुट गई है। इसी क्रम में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे आज दोपहर 1 बजे जन शक्ति जनता दल के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में सीटवार समीक्षा के साथ पार्टी की रणनीति, उम्मीदवार चयन, प्रचार की कमजोरियों और संगठन की स्थिति पर चर्चा होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

