कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

आज के कार्यक्रम

दीघा विधानसभा से माले प्रत्याशी का नामांकन

दीघा विधानसभा क्षेत्र से भाकपा-माले (CPI-ML) के प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल करेंगे। यह नामांकन प्रक्रिया दिन में 11 बजे शुरू होगी। समर्थकों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। नामांकन को लेकर माले कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी इस सीट पर मजबूती से लड़ाई लड़ने का दावा कर रही है। नामांकन के बाद प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन भी कर सकते हैं।

तेजस्वी यादव का नामांकन राघोपुर सीट से

राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन प्रक्रिया सुबह 10:30 बजे हाजीपुर समाहरणालय में शुरू होगी। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई प्रमुख नेता और समर्थक भी मौजूद रहेंगे। राघोपुर तेजस्वी यादव की परंपरागत सीट रही है, और इस बार भी वे जीत का भरोसा जता रहे हैं। नामांकन के बाद रोड शो की भी संभावना है।

उपेंद्र कुशवाहा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राजनीतिक दल रालोसपा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। यह प्रेस वार्ता दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें वे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति, उम्मीदवारों की सूची और महागठबंधन के साथ संबंधों पर चर्चा कर सकते हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर राजनीतिक हलकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है।

कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस

दोपहर 2 बजे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता आगामी चुनाव को लेकर अपनी बात रखेंगे। संभवतः सीट बंटवारे, प्रत्याशियों की घोषणा या चुनावी एजेंडा से संबंधित महत्वपूर्ण बातें सामने आ सकती हैं। कांग्रेस समर्थकों और मीडिया की नजर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई है।

महागठबंधन की सीट शेयरिंग और प्रत्याशी ऐलान

आज शाम 4 बजे महागठबंधन एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीटों के बंटवारे और अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगा। इसमें राजद, कांग्रेस, माले और अन्य घटक दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। लंबे समय से सीट शेयरिंग को लेकर चल रही बातचीत के बाद अब तस्वीर साफ होने जा रही है। इस ऐलान से आगामी चुनावी समीकरणों पर बड़ा असर पड़ सकता है।

बीजेपी प्रत्याशी संजीव चौरसिया का नामांकन

दीघा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार डॉ. संजीव चौरसिया आज नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन प्रक्रिया दोपहर 12 बजे तय की गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रह सकते हैं। संजीव चौरसिया मौजूदा विधायक हैं और पार्टी उन्हें दोबारा मैदान में उतार रही है। नामांकन के बाद रोड शो की संभावना है।