कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, पूर्णिया एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, (समय-दोपहर 1 बजे)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे में वे पूर्णिया पहुंचेंगे, जहां उनका कार्यक्रम दोपहर 1 बजे निर्धारित है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बिहार को हजारों करोड़ की योजनाओं का सौगात देंगे। सबसे अहम कार्यक्रम पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन है, जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार था। एयरपोर्ट के शुरू होने से सीमांचल सहित पूरे उत्तर बिहार के लोगों को सीधी हवाई सेवा की सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्र के विकास और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी कई अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।

जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री रहेंगे मौजूद, (समय-दोपहर 12 बजे)

जदयू कार्यालय में आज जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में आम जनता अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के सामने रख सकेगी। कार्यक्रम का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है। इस जनसुनवाई में राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आश्वासन देंगे। पार्टी का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि स्थानीय स्तर पर उठने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

पटना के रुकनपुरा में किन्नर समाज की बैठक, सरकार पर भेदभाव का आरोप, (समय-सुबह 11 बजे)

पटना के रुकनपुरा में आज सुबह 11 बजे किन्नर समाज की एक अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में किन्नर समुदाय के बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। किन्नर समुदाय का आरोप है कि सरकार उनके साथ भेदभाव और उनकी उपेक्षा कर रही है।

राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, इन मुद्दों पर चर्चा संभव, (समय-शाम 4 बजे)

राजद कार्यालय में आज शाम 4 बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बुलाई गई है। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश की जनसमस्याओं से जुड़े मुद्दों को विस्तार से उठाएंगे। बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की परेशानी और शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था जैसी बुनियादी समस्याओं पर खास फोकस रहेगा। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी की आगामी बिहार अधिकार यात्रा से जुड़ी जानकारी को भी साझा किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी की रैली को लेकर विवाद, शिक्षकों की ड्यूटी पर उठे सवाल, शिक्षक अब खलासी बनेंगे, तो पढ़ाएंगे कब?