कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
आज से शुरू होगा बीजेपी का सेवा पखवाड़ा, सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगी ‘चलो जीतें’ नामक रथ, (समय सुबह 10 बजे)
बीजेपी बिहार में आज मंगलवार 16 सितंबर से सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। इसकी शुरुआत पटना के गांधी मैदान से होगी, जहां से ‘चलो जीतें’ नामक रथ को रवाना किया जाएगा। यह रथ प्रदेश के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगा। इस अभियान का शुभारंभ सुबह 10 बजे गांधी मैदान के गेट संख्या 1 और 2 से किया जाएगा। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री रहेंगे मौजूद, (समय-दोपहर 12 बजे)
जदयू कार्यालय में आज जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में आम जनता अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के सामने रख सकेगी। कार्यक्रम का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है। इस जनसुनवाई में राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आश्वासन देंगे। पार्टी का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि स्थानीय स्तर पर उठने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।
राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, इन मुद्दों पर चर्चा संभव, (समय-दोपहर 12 बजे)
राजद कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बुलाई गई है। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश की जनसमस्याओं से जुड़े मुद्दों को विस्तार से उठाएंगे। बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की परेशानी और शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था जैसी बुनियादी समस्याओं पर खास फोकस रहेगा। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी की आगामी बिहार अधिकार यात्रा और कल हुई पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे से जुड़ी जानकारी को भी साझा किया जा सकता है।
वाम दल का संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, सीट बंटवारे को लेकर हो सकती है चर्चा, (समय दोपहर 2 बजे)
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वाम दलों ने आज दोपहर 2 बजे एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस राजधानी पटना में आयोजित की जाएगी, जिसमें वामपंथी खेमे के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से सीट बंटवारे पर चर्चा हो सकती है। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी रणनीति, साझा मुद्दों और जनसमस्याओं को लेकर भी वाम दल अपना रुख स्पष्ट कर सकते हैं।
आप की अहम बैठक आज, चुनाव लड़ने को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, (समय-दोपहर 3 बजे)
दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर अब बिहार की सियासत में भी आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में पार्टी की एक अहम बैठक आज दोपहर 3 बजे बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। बैठक में संगठन की मजबूती, उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है। गौरतलब है कि आप बिहार में अकेले चुनाव लड़ रही है, उसकी किसी भी दल के साथ कोई गठबंधन नहीं है।
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार को ट्रांसजेंडर समुदाय का 100 करोड़ का कानूनी नोटिस, भेदभाव का आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें