कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता क्या बयान दिए। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
नीतीश कैबिनेट की अंतिम बैठक
नीतीश सरकार की कैबिनेट की अंतिम बैठक आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर आयोजित होगी। बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद नीतीश सरकार की मौजूदा कैबिनेट की आखिरी बैठक है, जिसमें विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके बाद नीतीश कुमार कैबिनेट की इस्तीफा लेकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
नीतीश कुमार सौंपेंगे इस्तीफा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही राज्यपाल के सामने अपना इस्तीफा पेश करेंगे। इसके साथ ही वे नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे। नीतीश कुमार आज दोपहर 1 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10 वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं
जेडीयू विधायकों की बैठक
मुख्यमंत्री आवास पर आज जेडीयू नवनिर्वाचित विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम, सरकार के भविष्य, गठबंधन की स्थिति और आगे की रणनीति पर विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है। पार्टी सूत्रों के अनुसार विधायक नीतीश कुमार से आगामी फैसलों पर मार्गदर्शन लेंगे।
बीजेपी कार्यालय में बैठक
बीजेपी ने अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों की अहम बैठक आज पार्टी कार्यालय में बुलाई है। इस बैठक में बिहार की बदलती राजनीतिक स्थिति और भविष्य की रणनीति पर गहन मंथन किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

