कुंदन कुमार/पटना: बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

आज के कार्यक्रम

जदयू कार्यालय में एनडीए का प्रेस कॉन्फ्रेंस

सासाराम में जदयू कार्यालय पर एनडीए घटक दल की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। इस दौरान नेताओं द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति साझा की जाएगी। साथ ही आज से महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी, जो समाज में महिलाओं की भागीदारी और उनके अधिकारों पर केंद्रित होगा। सुबह 11 बजे से होने वाले इस संवाद में एनडीए के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

राहुल गांधी का सासाराम आगमन

बिहार के सासाराम में आज राहुल गांधी पहुंचेंगे। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। सुबह 11 बजे से वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत होगी। इस कार्यक्रम में जनता के मुद्दों को लेकर महागठबंधन अपनी ताकत और एकजुटता का प्रदर्शन करेगा। यात्रा को लेकर सासाराम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

बसपा कार्यालय में बैठक

बसपा पार्टी कार्यालय में आज अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल सिंह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बैठक दोपहर 1 बजे से शुरू होगी, जिसमें आगामी चुनाव को लेकर संगठन की रणनीति पर चर्चा होगी। कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे और पार्टी के विस्तार पर भी विचार किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर बसपा की गतिविधियों को तेज करने पर विशेष जोर दिया जाएगा।

पटना में डॉक्टर प्रीमियर लीग का उद्घाटन

पटना के ऊर्जा स्टेडियम में आज डॉक्टर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन होगा। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव प्रत्यय अमृत विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में डॉक्टरों की टीमें हिस्सा लेंगी। यह आयोजन खेल और स्वास्थ्य को एक साथ जोड़ते हुए डॉक्टरों में आपसी सहयोग और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें