कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
बीजेपी कार्यालय में ‘चाय पर मोदी की बात’ कार्यक्रम का आयोजन, (समय-सुबह 11 बजे)
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का नाम ‘चाय पर मोदी की बात’ रखा गया है। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन में भाजपा के कई वरिष्ठ और बड़े नेता मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रखा गया है। इसमें पार्टी नेता और कार्यकर्ता मिलकर प्रधानमंत्री के अब तक के कार्यकाल, उनकी नीतियों और देशहित में किए गए निर्णयों पर चर्चा करेंगे।
जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री रहेंगे मौजूद, (समय-दोपहर 12 बजे)
जदयू कार्यालय में आज जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में आम जनता अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के सामने रख सकेगी। कार्यक्रम का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है। इस जनसुनवाई में राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आश्वासन देंगे। पार्टी का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि स्थानीय स्तर पर उठने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।
कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, (समय-दोपहर 2 बजे)
कांग्रेस कार्यालय में आज दोपहर 2 बजे एक अहम बैठक बुलाई गई है। यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और मौजूदा सरकार की खामियों पर प्रकाश डालने को लेकर रखी गई है। बैठक में प्रदेश स्तर के सभी वरिष्ठ नेता, संगठन पदाधिकारी और संभावित उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में चुनावी रणनीति, सीटवार समीकरण, प्रचार अभियान की रूपरेखा और गठबंधन से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही संगठन की मजबूती, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की सक्रियता और सोशल मीडिया टीम की भूमिका पर भी फोकस रहेगा।
बसपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, बिहार चुनाव को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, (समय-दोपहर 1 बजे)
बसपा प्रदेश कार्यालय में आज दोपहर 1 बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी अपनी रणनीति साफ कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, बसपा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह ऐलान कर सकती है कि वह बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने या फिर गठबंधन की संभावनाओं पर भी स्थिति स्पष्ट की जा सकती है।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता, जागरूकता फैलाना होगा उद्देश्य
पटना के कच्ची तलाव क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की गलियों, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय लोगों को भी इस अभियान से जोड़ने का प्रयास करेंगे, ताकि स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। अभियान के दौरान नालों की सफाई, कचरे का निस्तारण और सड़क-गलियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
गृहमंत्री अमित शाह का बिहार दौरा आज, बिहार चुनाव पर होगा फोकस
जेपी नड्डा और पीएम मोदी के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह का बिहार दौरा होने वाला है। तय कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह आज बुधवार 17 सितंबर की शाम 7 बजे पटना पहुंचेंगे। अगले दिन गुरुवार को पहले डेहरी-आन-सोन और उसके बाद बेगूसराय में बैठक कर चुनावी रणनीति बनाएंगे। शाह की बैठक में चुनावी रणनीति तो वैसे दक्षिण-पूर्व बिहार के संदर्भ में बनेगी, लेकिन शाहाबाद और मगध पर विशेषकर फोकस होगा।
ये भी पढ़ें- नीतीश को अब कुर्सी खाली करनी चाहिए मुजफ्फरपुर में बोले प्रशांत किशोर, कहा- बिहार को लूटने वालों को पहचानिए
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें