कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता क्या बयान दिए। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

आज का कार्यक्रम

प्रशांत किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

बिहार में जनसुराज पार्टी के सभी उम्मीदवार सफतला हासिल नहीं कर सके। करारी हार के बाद आज जन सुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। विधानसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार प्रशांत किशोर सुबह 11.30 बजे पटना के पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित जनसुराज कैंप में मीडिया से बात करेंगे। इसमें प्रशांत चुनाव में मिली हार और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

बीजेपी की बैठक आज

बिहार बीजेपी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक होगी। जिसमें जीत हुए नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे। पार्टी संगठन की ओर से यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

नव निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक

जदयू के नव-निर्वाचित विधायकों की एक अहम बैठक आज बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बैठक का उद्देश्य विधायकों के साथ आगे की राजनीतिक रणनीति तय करना, क्षेत्रीय कार्यों की समीक्षा करना और संगठन को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देना है। पार्टी नेतृत्व ने सभी विधायकों को पूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है। यह महत्वपूर्ण बैठक दोपहर 1 बजे शुरू होगी।