कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता क्या बयान दिए। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
बीजेपी विधायकों की बैठक
सीएम शपथ ग्रहण के एक दिन पहले बीजेपी अपने विधायक दल के नेता को चुनेगी। बुधवार सुबह 11 बजे बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक पटना में होने जा रही है। पार्टी ने इस बैठक के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वहीं साध्वी निरंजन ज्योति और अर्जुनराम मेघवाल को सह-पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में आज सुबह 11 बजे पार्टी विधायकों की अहम बैठक होगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे। नई सरकार गठन से पहले रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री आज राजभवन जाएंगे
मुख्यमंत्री आज दोपहर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को समर्थन पत्र सौपेंगे। एनडीए की नई सरकार के गठन की प्रक्रिया में यह औपचारिक कदम बेहद अहम है। समर्थन पत्र सौंपने के बाद सरकार गठन की दिशा स्पष्ट मानी जाएगी और आगे की राजनीतिक प्रक्रिया तेज होने की संभावना है।
एनडीए की बैठक सेंट्रल हॉल में
आज दोपहर 1 बजे बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में सभी घटक दलों के विधायक शामिल होंगे। बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिसके बाद नई सरकार गठन को लेकर आधिकारिक दावा राज्यपाल के सामने पेश किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

