कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
दीघा विधानसभा में एनडीए का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आज, शामिल होंगे कई बड़े नेता, (समय-दोपहर 12 बजे)
राजधानी पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र में आज एनडीए का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में एनडीए के कई बड़े नेता शामिल होंगे, जो आगामी चुनावी रणनीति, संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरने के साथ-साथ उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे। सम्मेलन में स्थानीय नेताओं के अलावा एनडीए की सहयोगी पार्टियों के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री रहेंगे मौजूद, (समय-दोपहर 12 बजे)
जदयू कार्यालय में आज जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में आम जनता अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के सामने रख सकेगी। कार्यक्रम का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है। इस जनसुनवाई में राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आश्वासन देंगे। पार्टी का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि स्थानीय स्तर पर उठने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।
राजद कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन, NDA दल के कई नेता पार्टी में होंगे शामिल, (समय-दोपहर 1 बजे)
पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में आज दोपहर 1 बजे भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर एनडीए के घटक दल से जुड़े कई नेता और पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ राजद का दामन थामेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल करेंगे। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे और नए साथियों का स्वागत करेंगे। मिलन समारोह के मंच से राजद नेतृत्व द्वारा नए साथियों को पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक संरचना और जनहित की लड़ाई में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया जाएगा।
कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश प्रभारी कृष्णा अलावरू की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, (समय-दोपहर 2 बजे)
पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अलावरू विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम में पार्टी की रणनीति, संगठन की तैयारियों और जनता से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, विधायक और प्रवक्ता भी शामिल रहेंगे। विशेष रूप से बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याओं और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर कांग्रेस अपनी बात मजबूती से रखेगी।
ये भी पढ़ें- पटना में दशहरा और रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन, 17 साल बाद गांधी मैदान बनेगा गवाह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें