कुंदन कुमार/पटना: बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे. कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम.

आज के महत्वपूर्ण कार्यक्रम…

बीजेपी कार्यालय में सुबह 11 बजे होगी बैठक

बीजेपी कार्यालय में आज सुबह 11 बजे बैठक होनी है. इस बैठक में पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ताओं मौजूद रहेंगे. बैठक का उद्देश्य आगामी चुनावी रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और सदस्यता अभियान की समीक्षा करना है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरना है.

आम आदमी पार्टी कार्यालय में सुबह 11 बजे होगी अहम बैठक

आम आदमी पार्टी के कार्यालय में आज सुबह 11 बजे बिहार चुनाव को लेकर एक अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक का उद्देश्य प्रदेश में पार्टी को मजबूत करना और आगामी चुनाव को देखते हुए रणनीति तैयार करना है. गौरतलब है कि पिछले दिनों आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने यह ऐलान किया था कि वह बिहार में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में पार्टी के लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

जनसुराज पार्टी द्वारा आज मिलन समारोह का कार्यक्रम, समय सुबह 11बजे

जनसुराज पार्टी द्वारा आज सुबह 11 बजे मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा नव-शामिल हो रहे सदस्यों की उपस्थिति रहेगी. कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार चुनाव को देखते हुए जनसुराज पार्टी के विचारों से जुड़े लोगों को एक मंच पर लाना और संगठन को और सशक्त बनाना है.

जदयू कार्यालय में दोपहर 12 बजे होगा जनसुनवाई कार्यक्रम

जदयू कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे और आम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य जनभागीदारी को बढ़ावा देना और सीधे जनता से संवाद स्थापित करना है. मंत्रीगण लोगों की शिकायतें सुनकर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश देंगे. जदयू के प्रदेश कार्यालय में इस जनसुनवाई के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. 

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्षों की बैठक आज समय दोपहर 1 बजे

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्षों की आज बैठक होनी है. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी की रणनीति तैयार करना लक्ष्य होगा. इसके साथ ही उन सीटों पर चर्चा किया जाएगा, जहां सुभाषपा चुनाव लड़ सकती है. बता दें कि कल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पटना पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान देते हुए कहा था कि उनकी पार्टी बिहार चुनाव में एनडीए में उन्हें 29 सीटें चाहिए, नहीं तो वे अकेले लड़ेंगे. अकेले लड़ने पर एनडीए को नुकसान होगा तो उनकी जवाबदेही नहीं होगी.

कांग्रेस कार्यालय में आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, मीडिया को संबोधित करेंगे प्रदेश अध्यक्ष

राजधानी स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आज दोपहर 2 बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम मौजूद रहेंगे और मीडिया को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन से जुड़े कुछ अहम मुद्दों, आगामी राजनीतिक रणनीतियों और प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर प्रकाश डाला जाएगा.

ये भी पढ़ें- Patna Metro : 15 अगस्त से पटरी पर नहीं दौड़ेगी पटना मेट्रो, अब इस दिन होगा उद्घाटन