कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

विशाल रोड शो के साथ वोटर अधिकार यात्रा का भव्य समापन आज, शामिल होंगे कई बड़े नेता

वोटर अधिकार यात्रा का आज भव्य समापन होने जा रहा है। इस अवसर पर गांधी मैदान से लेकर अंबेडकर मूर्ति तक एक विशाल रोड शो का आयोजन किया जाएगा। रोड शो सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। रोड शो के जरिए विपक्ष चुनावी माहौल में शक्ति प्रदर्शन करने के साथ-साथ वोटरों को अपने पक्ष में साधने की कोशिश करेगा।

पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में बीजेपी का हस्ताक्षर अभियान आज, (समय-सुबह 11 बजे)

बीजेपी आज पटना के मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स स्थित विवेकानंद मूर्ति के पास एक बड़ा हस्ताक्षर अभियान चलाने जा रही है। यह अभियान हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल खुद मौजूद रहेंगे और कार्यकर्ताओं व आम जनता से जुड़ेंगे। अभियान का समय सुबह 11 बजे तय किया गया है। भाजपा का कहना है कि प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पूरे देश का अपमान है, इसलिए जनता के बीच जाकर इस मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।

जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री रहेंगे मौजूद, (समय-दोपहर 12 बजे)

जदयू कार्यालय में आज जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में आम जनता अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के सामने रख सकेगी। कार्यक्रम का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है। इस जनसुनवाई में राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आश्वासन देंगे। पार्टी का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि स्थानीय स्तर पर उठने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने बुलाई अहम बैठक, (समय-दोपहर 3 बजे)

आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति पर मंथन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज दोपहर 3 बजे पार्टी की एक अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान उम्मीदवार चयन की प्रारंभिक प्रक्रिया, चुनाव प्रचार की रणनीति, संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और गठबंधन की संभावनाओं पर गहन चर्चा होगी।

पीएम मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन आज, (समय-शाम 5 बजे)

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है। इस मामले में पार्टी के कार्यकर्ता आज शाम 5 बजे जोरदार प्रदर्शन करेंगे। बीजेपी नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है, बल्कि जनता की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने वाला है। इसी को लेकर पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराएंगे।

ये भी पढ़ें- बिहार में नहीं रुक रहा अपराध, ज्वेलरी शॉप में बड़ा सेंधमारी कांड, 40 लाख के जेवरात लेकर फरार हुए चोर, पुलिस के गश्त पर उठे सवाल