कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता क्या बयान दिए। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

आज का कार्यक्रम

जद(यू) कार्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन

पटना स्थित जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश कार्यालय में विधिविधान से सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पार्टी के कई वरिष्ठ मंत्री, सांसद, विधायक एवं पदाधिकारी शामिल होंगे। पूजा कार्यक्रम के माध्यम से ज्ञान, विद्या और सद्बुद्धि की कामना की जाएगी। आयोजन को लेकर कार्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

दो नए कैरावैन को दिखाया जाएगा हरी झंडी

पर्यटन विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद सुबह 11:30 बजे सिख हेरिटेज भवन, दरोगा राय पथ से दो नए कैरावैन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। यह पहल राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में अहम मानी जा रही है। कैरावैन सुविधा से पर्यटकों को बेहतर यात्रा अनुभव और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

अतिपिछड़ा समाज पर संगोष्ठी का आयोजन

अतिपिछड़ा समाज से जुड़े मुद्दों को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। संगोष्ठी का आयोजन दिन के 12 बजे किया जाएगा, जिसमें समाज के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

कला संस्कृति विभाग द्वारा बसंतोत्सव

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बसंतोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम अपराह्न 4 बजे शुरू होगा। बसंतोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, लोक नृत्य, संगीत और कला से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से बसंत ऋतु का उल्लास मनाया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना और कलाकारों को मंच प्रदान करना है।