कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

जेपी नड्डा का बिहार दौरा आज, वैशाली और औरंगाबाद में जनसभा को करेंगे संबोधित

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर रहेंगे। अपने एकदिवसीय कार्यक्रम के तहत वे औरंगाबाद और वैशाली जिलों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा का पहला कार्यक्रम औरंगाबाद में सुबह 11 बजे निर्धारित है, जहां वे एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील करेंगे। इसके बाद दोपहर में वे वैशाली जिले के किसी प्रमुख स्थल पर दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष का यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बेहद अहम माना जा रहा है।

भोजपुर और मुजफ्फरपुर में केशव प्रसाद मौर्य की रैली आज, एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में मांगेंगे वोट

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बिहार के दौरे पर रहेंगे। विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र वे भोजपुर और मुजफ्फरपुर जिलों में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, केशव प्रसाद मौर्य की पहली जनसभा भोजपुर जिले में सुबह 11 बजे आयोजित होगी, जहां वे भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील करेंगे। इसके बाद दोपहर में वे मुजफ्फरपुर जिले पहुंचेंगे और वहां भी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

वैशाली और सारण में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की रैली आज, एनडीए के लिए मांगेंगे वोट

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार के दौरे पर रहेंगे। अपने इस विशेष दौरे के दौरान वे वैशाली और सारण जिलों में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान की पहली जनसभा वैशाली जिले में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। यहां वे केंद्र सरकार की किसान कल्याण योजनाओं, कृषि सुधार नीतियों और ग्रामीण विकास कार्यों को जनता के बीच रखेंगे। इसके बाद वे सारण जिले में दूसरी सभा को संबोधित करेंगे, जहां वे एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन जुटाने की अपील करेंगे।

महागठबंधन की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा- (समय दोपहर 1 बजे)

महागठबंधन आज दोपहर 1 बजे एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। यह प्रेस वार्ता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र आयोजित की जा रही है, जिसमें गठबंधन के प्रमुख दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन की ओर से चुनावी रणनीति, साझा एजेंडा और प्रत्याशियों से जुड़ी अहम घोषणाएं की जा सकती हैं। इसके साथ ही, वे एनडीए सरकार की नीतियों और कामकाज पर भी हमला बोल सकते हैं। संभावना है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद, कांग्रेस, वामदल और अन्य सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के करीबी नेता का यू-टर्न, भाजपा में शामिल होकर मचाई हलचल, एलटीसी केस में काट चुके है सजा