कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता क्या बयान दिए। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

आज का कार्यक्रम

रामकृपाल यादव पदभार ग्रहण करेंगे

केंद्रीय राजनीति में लंबे समय तक सक्रिय रहे वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बिहार के नए कृषि मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। विभागीय अधिकारियों ने स्वागत और कार्ययोजना की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया है। माना जा रहा है कि पदभार ग्रहण के तुरंत बाद रामकृपाल यादव कृषि सुधार, फसल विविधीकरण, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार और किसानों की आय बढ़ाने से जुड़े मुद्दों पर विभाग के अधिकारियों के साथ प्रारंभिक समीक्षा करेंगे।

सम्राट चौधरी का पदभार ग्रहण समारोह

बिहार के उपमुख्यमंत्री और नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी आज सुबह 10 बजे गृह विभाग का औपचारिक पदभार ग्रहण करेंगे। उनके कार्यभार संभालने को लेकर मंत्रालय में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। माना जा रहा है कि पदभार ग्रहण के बाद सम्राट चौधरी राज्य में कानून-व्यवस्था की मजबूती पुलिस आधुनिकीकरण और अपराध नियंत्रण की रणनीति पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करेंगे। नई सरकार बनने के बाद गृह विभाग की नीतिगत दिशा पर भी इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं।

नीतीश कैबिनेट की बैठक

नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली बड़ी कैबिनेट बैठक आज सुबह 11 बजे आयोजित होगी। बैठक में विभागों के कामकाज की समीक्षा प्राथमिकताओं के निर्धारण और अगले 100 दिनों की कार्रवायी योजना पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं, कानून-व्यवस्था आधारभूत संरचना और आर्थिक सुधार से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव इस बैठक में लाए जा सकते हैं। सरकार की दिशा और गति तय करने वाली यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।