कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

महापर्व छठ का दूसरा दिन आज, खरना के बाद शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत

लोकआस्था के महापर्व छठ का शुभारंभ हो चुका है और आज यानी रविवार को दूसरा दिन है। छठ के दूसरे दिन खरना पूजा का विधान है। यह दिन अत्यंत विशेष माना जाता है, क्योंकि इसी दिन से 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत होती है, उसके बाद अगले दो दिन शाम और सुबह के समय पर सूर्य देवता को अर्घ्य दी जाती है।

बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं संग PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनेंगे दिलीप जायसवाल और सम्राट चौधरी

बीजेपी कार्यालय में आज विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (127वां एपिसोड) को सुनेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के संदेश से जोड़ना और जन-जन तक सरकार की योजनाओं एवं विचारों को पहुंचाना है।

कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, समय (दोपहर 12 बजे)

कांग्रेस कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रह सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति और प्रचार अभियान से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं।

बीजेपी मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस, पार्टी की रणनीति समते इन मुद्दों पर चर्चा, समय (दोपहर 2 बजे)

बीजेपी मीडिया सेंटर में आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता शामिल होंगे, जो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति, अभियान और प्रमुख मुद्दों पर मीडिया को जानकारी देंगे। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं तथा विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियानों पर भी चर्चा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, यह प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनावी माहौल में बीजेपी के संदेश और विजन को स्पष्ट रूप से सामने रखने के उद्देश्य से की जा रही है।

कटिहार और अररिया में तेजस्वी की जनसभा, महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मांगेंगे वोट

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज चुनावी प्रचार के तहत कटिहार और अररिया जिलों में जनसभाएं करेंगे। तेजस्वी यादव इन सभाओं में महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे और एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए जनता के बीच अपनी नीतियों और वादों को रखेंगे। जनसभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय समर्थकों के जुटने की संभावना है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव का फोकस युवाओं, किसानों और बेरोजगारी के मुद्दों पर रहेगा। उनकी सभाओं को लेकर दोनों जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- काराकाट की जनता करेगी फैसला : ज्योति सिंह या अरुण कुमार को देगी मौका, चुनाव प्रचार का आगाज, महा गठबंधन बोला इस बार बनाएंगे सरकार!