कुंदन कुमार/पटना: बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे. कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम.

आज पटना के कृष्ण मेमोरियल हाल में दोपहर 12 बजे बढ़ई न्याय अधिकार महासम्मेलन कार्यक्रम होगा, जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.

बता दें कि पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 27 जुलाई को “बढ़ई न्याय अधिकार महासम्मेलन” का आयोजन किया गया है. इस महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बढ़ई समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की मांग को आगे बढ़ाना है. वहीं, इस महासम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. 

आज कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11 बजे बैठक होगी, जहां प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम मौजूद रहेंगे.

बता दें कि बिहार कांग्रेस कार्यालय में आज सुबह 11 बजे पार्टी की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित सभी जिले के पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में संगठनात्मक मुद्दों, आगामी बिहार विधानसभा से जुड़े कार्यक्रमों और आगामी आंदोलनों की रणनीति पर चर्चा होगी.

आज बीजेपी कार्यालय में दोपहर 1 बजे कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जहां पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. 

बता दें कि राजधानी पटना में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यशाला में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कार्यकर्ताओं को कई जिम्मेदारी सौंपेंगे. वहीं, बूथ कार्यों को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर देंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के सभी दलों के साथ मिलकर काम करने का निर्देश भी देंगे.

आज जदयू कार्यालय में दोपहर 2 बजे पार्टी प्रवक्ताओं का प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा, जहां पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. 

बता दें कि जदयू कार्यालय में आज दोपहर 2 बजे पार्टी प्रवक्ताओं का प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य जनता तक अपनी बात पहुंचाना है. वहीं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़े- Bihar Assembly Elections: MP कांग्रेस के पूर्व MLA को बिहार चुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी, टिकट फाइनल करने वाली कमेटी में मिली जगह