कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
आज के कार्यक्रम
उर्दू भाषा जागरूकता कार्यक्रम
पटना के उर्दू भवन में आज दोपहर 2 बजे उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में उर्दू भाषा के महत्व, संरक्षण और प्रसार पर चर्चा की जाएगी। साहित्यकार, शिक्षाविद और विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। यह पहल उर्दू की सांस्कृतिक धरोहर को बचाने और नई पीढ़ी को इससे जोड़ने के उद्देश्य से की जा रही है।
बीजेपी कार्यालय प्रेस कॉन्फ्रेंस
पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। इस प्रेस वार्ता में पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात, संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से सीधा संवाद होगा और पार्टी की योजनाओं को लेकर जानकारी साझा की जाएगी।
जद (यू) कार्यालय जनसुनवाई कार्यक्रम
पटना के जद (यू) कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में जद (यू) के वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे और जनता की शिकायतें तथा सुझाव सुनेंगे। आम लोग अपनी समस्याओं को सीधे मंत्री के सामने रख पाएंगे। यह पहल जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करने और त्वरित समाधान के लिए की गई है।
राजद कार्यालय बैठक
पटना स्थित राजद कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक में वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसमें संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावी रणनीति और वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी। बैठक में पार्टी के भविष्य की दिशा तय करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। कार्यकर्ताओं की सक्रियता और जनता के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत करने पर भी चर्चा होगी।
राहुल गांधी का काफिला दरभंगा से शुरू होगा
वोटर अधिकार यात्रा के 11वें दिन बुधवार को राहुल गांधी का काफिला दरभंगा से शुरू होगा, जहां वे शहर में लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। यात्रा के दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन मौजूद रहेंगे। प्रियंका ने मंगलवार को यात्रा के 10वें दिन राहुल का साथ जोड़ा था। इस दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी उनके साथ रहेंगे। इसके बाद काफिला दरभंगा से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें