कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

आज के कार्यक्रम

उपराष्ट्रपति का बिहार दौरा आज

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन आज पटना पहुंचेंगे, जहां वे बापू सभागार में आयोजित साहित्य सम्मेलन के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह में बिहार के कई साहित्यकार, बुद्धिजीवी और छात्र शामिल होंगे। समारोह के बाद वे मुजफ्फरपुर के चामुंडा स्थान के लिए रवाना होंगे, जहां वे धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। उपराष्ट्रपति का यह दौरा सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

राजद कार्यालय में अहम बैठक

पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे से पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी, विधायक और रणनीतिक सलाहकार मौजूद रहेंगे। यह बैठक आगामी विधानसभा चुनावों, सीट बंटवारे और जनसंपर्क अभियानों को लेकर रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई है। तेजस्वी यादव या किसी वरिष्ठ नेता के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है। बैठक को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्सुकता है और कार्यालय परिसर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस

पटना के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी प्रवक्ता आगामी विधानसभा चुनाव, केंद्र सरकार की नीतियों, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर अपनी बात मीडिया के माध्यम से रखेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस की राज्य में भूमिका, महागठबंधन की स्थिति और सीट साझा करने को लेकर भी सवालों के जवाब दिए जाएंगे। पत्रकारों को आमंत्रित कर प्रेस कॉन्फ्रेंस की पूरी तैयारी कर ली गई है।

आप कार्यालय में जिला अध्यक्षों की बैठक

आज दोपहर 3 बजे आम आदमी पार्टी (आप) के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में संगठन के विस्तार, बूथ स्तर पर मजबूती, और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर विचार किया जाएगा। प्रदेश प्रभारी और अन्य वरिष्ठ नेता बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने पर खास जोर रहेगा। मिशन बिहार 2025 को सफल बनाने के लिए यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।