कुंदन कुमार/पटना: बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे. कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम.
आज के महत्वपूर्ण कार्यक्रम…
आज राजद कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी का दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा.
आज राजद कार्यालय में दोपहर 2 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी का प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बैठक का उद्देश्य आगामी चुनावी रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और सदस्यता अभियान की समीक्षा करना है.
आज लोजपा (पारस गुट) के कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन होगा.
आज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट के कार्यालय में दोपहर 1 बजे मिलन समारोह का आयोजन किया गया है, जहां चिराग पासवान की पार्टी के कई कार्यकर्ता पारस गुट का हाथ थामेंगे.
आज बीजेपी कार्यालय में दोपहर 12 बजे बैठक होगी.
पटना स्थित बिहार भाजपा कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है. इस बैठक में पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बैठक का उद्देश्य आगामी चुनावी रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और सदस्यता अभियान की समीक्षा करना है. बैठक में विभिन्न जिलों से पार्टी पदाधिकारी भाग लेंगे. संगठन के वरिष्ठ नेता भी इसमें भाग ले सकते हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक के बाद मीडिया को भी संबोधित किया जा सकता है.
आज नीतीश कैबिनेट की बैठक में सुबह साढ़े 10 कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.
यह बैठक मंत्रिमंडल सचिवालय कक्ष में होगी. उम्मीद है कि इस बैठक में रोजगार से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते है. इधर आज का दिन बिहार के लिए बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल, चुनाव को लेकर लगातार बैठकों और जनसभाओं का दौर जारी है. तमाम राजनीतिक नेताओं की ओर से गतिविधियां तेज हो गई है.
ये भी पढ़े- बड़ी खबर: प्रशांत किशोर के खिलाफ बिहार BJP ने दर्ज कराई FIR, पीके के इस बयान से मचा है बवाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें