कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

आज बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को बिहार दौरे पर रहेंगे, जहां वे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दो महत्वपूर्ण चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की पहली रैली मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में सुबह 11 बजे के करीब होगी। वहीं, इसके बाद दोपहर में 12:45 बजे वह छपरा में मतदाताओं से संवाद करेंगे। राजद ने यहां से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। पीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए यह विश्वास जताया है कि, बिहार के मतदाता एक बार फिर से एनडीए की शानदार जीत सुनिश्चित करेंगे।

सियासी हलचल के बीच होटल मौर्य में अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, (समय-सुबह 10:30 बजे)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर होटल मौर्य में आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि इस दौरान अमित शाह बिहार चुनाव को लेकर एनडीए की रणनीति और आगामी जनसभाओं की रूपरेखा पर महत्वपूर्ण बातचीत कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, शाह बिहार में एनडीए के अभियान की दिशा तय करने और विपक्ष पर तीखा प्रहार करने का रोडमैप भी पेश कर सकते हैं।

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, (समय-दोपहर 12 बजे)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12 बजे होटल मौर्य में आयोजित की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, सुक्खू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के रूप में बिहार में पार्टी के चुनाव प्रचार की रणनीति और महागठबंधन के एजेंडे पर बात करेंगे। वे भाजपा सरकार की नीतियों पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के विजन और बिहार के लिए विकास मॉडल को सामने रख सकते हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान सुक्खू राज्य के विभिन्न इलाकों में होने वाली कांग्रेस की आगामी रैलियों और नेताओं के दौरे की जानकारी भी साझा करेंगे।

प्रचार अभियान को धार देने में जुटे तेजस्वी, मधेपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान को और धार देने के लिए राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज प्रदेश के तीन जिलों मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। तेजस्वी यादव की पहली सभा मधेपुरा के आलमनगर में होगी, जहां वे महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील करेंगे। इसके बाद वे दरभंगा पहुंचेंगे, जहां मिथिलांचल क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। दिन का अंतिम कार्यक्रम मुजफ्फरपुर में निर्धारित है, जहां वे महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। माना जा रहा है कि इन सभाओं में तेजस्वी केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोलेंगे और बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे।

ये भी पढ़ें- सम्राट चौधरी बोले, घोषणापत्र में राजद सुप्रीमो की तस्वीर गायब, तेजस्वी और लालू दोनों बिहार के लिए बोझ