कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
बीजेपी मीडिया सेंटर में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, (समय-सुबह 10 बजे)
बीजेपी के चुनावी अभियान को धार देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। यह प्रेस वार्ता बीजेपी मीडिया सेंटर में सुबह 10 बजे निर्धारित है। माना जा रहा है कि स्मृति ईरानी इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण को लेकर बीजेपी की रणनीति, विपक्ष पर हमला और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से बात करेंगी। वे महिलाओं, युवाओं और गरीबों से जुड़ी योजनाओं का उल्लेख करते हुए लोगों से बीजेपी के पक्ष में समर्थन की अपील भी कर सकती हैं।
तेजस्वी यादव का 5 जिलों में तूफानी प्रचार, महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में मांगेंगे वोट
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सीमांचल और कोसी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर मुजफ्फरपुर और वैशाली में महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे। इन सभाओं में वे केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे हमले बोलते हुए महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों को उठाएंगे। तेजस्वी यादव अपने संबोधन में जनता से महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेंगे और “नई सोच, नया बिहार” के विज़न को आगे रखेंगे।
पटना के दीघा में शिवराज सिंह चौहान की जनसभा, बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की करेंगे अपील
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान आज पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे आयोजित होगा। शिवराज सिंह चौहान अपने भाषण में बिहार में विकास और सुशासन के लिए एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे और महागठबंधन पर तीखे प्रहार करेंगे। साथ ही वे केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच रखकर मतदाताओं से बीजेपी प्रत्याशी संजीव चौरसिया को जिताने की अपील करेंगे।
पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, बीजेपी ने झोंकी ताकत
पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी के बड़े नेताओं का आज प्रदेश के कई जिलों में दौरा कार्यक्रम तय है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और नित्यानंद राय आज वैशाली, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं करेंगे। ये सभी नेता अलग-अलग जनसभाओं में मतदाताओं से बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास और स्थिर सरकार की आवश्यकता पर जोर देंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 - खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 - मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
 

