कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
बिहार में पहले चरण के लिए 121 सीटों पर मतदान शुरू, EVM में कैद होगा 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की 121 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह-सुबह लोग वोट करने के लिए लोग अपने-अपने मतदान केंद्र स्थल पहुंच रहे हैं। पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। मिथिलांचल, कोसी और मुंगेर डिवीजन की कई ऐसी सीटें हैं, जिस पर इस बार लोगों की नजर बनी हुई है। बता दें कि शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा।
मधुबनी, सुपौल और पूर्णिया में तेजस्वी यादव की जनसभा, महागठबंधन के पक्ष में बनाएंगे माहौल
एक तरफ आज जहां पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। तो वहीं, दूसरी तरफ सभी दल के नेता दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज बिहार के तीन महत्वपूर्ण जिलों मधुबनी, सुपौल और पूर्णिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तेजस्वी यादव की सभाओं को लेकर इन इलाकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वे यहां रोजगार, शिक्षा और महंगाई जैसे मुद्दों पर जनता को साधने की कोशिश करेंगे। तेजस्वी की कोशिश सीमांचल और मिथिलांचल के मतदाताओं के बीच महागठबंधन की पकड़ और मजबूत करने पर होगी।
अररिया और भागलपुर में पीएम मोदी की रैली, विशाल जनसभा को संबोधित कर NDA के पक्ष में मांगेंगे वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनका पहला कार्यक्रम अररिया में निर्धारित है, जबकि दूसरी जनसभा भागलपुर में होगी। इन सभाओं में पीएम मोदी विकास, सुशासन और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है, और एनडीए नेताओं का कहना है कि पीएम की रैली चुनावी माहौल को पूरी तरह उनके पक्ष में मोड़ देगी।
बेतिया, मधुबनी और मोतिहारी में गृहमंत्री अमित शाह की ताबड़तोड़ रैली, सीमावर्ती इलाकों के वोटरों पर होगी नजर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार में एनडीए के समर्थन में तीन बड़ी जनसभाएं करेंगे। उनका दौरा बेतिया, मधुबनी और मोतिहारी में तय है। अमित शाह अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं, और माना जा रहा है कि वे इन सभाओं में विपक्ष पर तीखे हमले करेंगे। शाह का फोकस सीमावर्ती इलाकों में एनडीए की पकड़ को मज़बूत करना और कार्यकर्ताओं में जोश भरना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

