कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर बीजेपी कार्यालय में विशेष आयोजन, अमित शाह रहेंगे मौजूद, (समय-सुबह 10 बजे)
राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा, जहां पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं के साथ देशभक्ति के माहौल में राष्ट्रीय गीत की गूंज सुनाई देगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह आयोजन भारत के गौरवशाली इतिहास और राष्ट्रभक्ति की भावना को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
तीन जिलों में अमित शाह की चुनावी जनसभा, एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में करेंगे प्रचार
वंदे मातरम कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार के तीन प्रमुख जिलों जमुई, भागलपुर और पूर्णिया में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। शाह की ये रैलियां भाजपा के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही हैं। पार्टी को उम्मीद है कि इन सभाओं के जरिए शाह एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में जनसमर्थन को और मज़बूत करेंगे। बताया जा रहा है कि वे इन सभाओं में केंद्र सरकार की उपलब्धियों और राज्य में भाजपा के विज़न को विस्तार से रखेंगे।
चार जिलों में तेजस्वी की ताबड़तोड़ रैली, महागठबंधन के पक्ष में बनाएंगे माहौल
वहीं, विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी आज चुनावी मैदान में डटे रहेंगे। तेजस्वी का आज अररिया, बांका, भागलपुर और पूर्णिया में जनसभाओं का कार्यक्रम तय है। वे अपनी सभाओं में महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे और केंद्र सरकार पर तीखे हमले बोल सकते हैं। तेजस्वी का फोकस युवाओं, बेरोज़गारी और महंगाई के मुद्दों पर रहेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

